एक्सप्लोरर
जब टाइमपास का रिश्ता पहुंचा शादी तक, एक गलती और फिर अलग हुईं राहें, जानें कौन है ये बॉलीवुड कपल
Randhir Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर ने इस साल अपना अपना 77वां बर्थडे मना रहे हैं. रणधीर ने एक्ट्रेस बबीता के साथ शादी की थी लेकिन बिना तलाक लिए वो दोनों सालों से अलग रह रहे हैं.

करिश्मा कपूर और करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर और मां बबीता काफी सालों से अलग रहे लेकिन उनका तलाक आज भी नहीं हुआ है.
1/8

हिंदी सिनेमा के सबसे फेमस फैमिली में 'कपूर खानदान' है जिनकी चार पीढ़ी अभी तक इंडस्ट्री में टिकी है. पृथ्वीराज कपूर उनके बेटे राज कपूर और उनके तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर हैं. इन तीनों में रणधीर कपूर जिंदा हैं जो इस साल अपना 77वां बर्थडे मना रहे हैं.
2/8

रणधीर कपूर 70 और 80 के दशक में एक्टिंग करियर में काफी एक्टिव रहे हैं. उस दौरान उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और उन्होंने जो रिश्ता टाइमपास से शुरू किया था वो प्यार में बदला, शादी हुई और फिर रणधीर कपूर बबीता से अलग रहने लगे थे.
3/8

रणधीर कपूर और बबीता की लव स्टोरी 'कल आज और कल' (1971) में शुरू हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणधीर कपूर ने पहले बबीता के साथ टाइमपास किया था लेकिन बाद में उनकी सच्ची प्रेम कहानी शुरू हुई और दोनों ने उसी साल शादी कर ली.
4/8

शादी के बाद बबीता को अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ा क्योंकि शादी की यही शर्त थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर नहीं चाहते थे कि कपूर खानदान की कोई लड़की फिल्मों में काम करे. बबीता को रणधीर कपूर से शादी करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. शादी के चार साल बाद करिश्मा कपूर का जन्म हुआ, वहीं 1980 में करीना कपूर का जन्म हुआ.
5/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबीता चाहती थीं कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करें और उनके अधूरे सपने को पूरा करें. ससुर राज कपूर की जिद तब भी बरकरार थी इसलिए बबीता को कपूर फैमिली को छोड़ना पड़ा. बबीता ने रणधीर कपूर से साथ देने को कहा लेकिन वो पिता का साथ देना चाहते थे. इसलिए बबीता ने अपनी बेटियों के साथ घर छोड़ दिया.
6/8

कई खबरों में ये भी बताया गया कि रणधीर कपूर और बबीता ने बच्चियों के लिए कभी तलाक नहीं लिया लेकिन साथ भी नहीं रहे. अब साल 2023 में खबर आई कि सालों बाद बबीता और रणधीर कपूर एक फ्लैट में साथ रहने लगे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर दोनों साथ रहने का फैसला लिये हैं जिससे उनकी बेटियां भी खुश हैं.
7/8

बबीता ने खुद के जीवन से समझौता करके अपनी बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर का करियर बनाया. दोनों ही बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियां हैं और अब सभी हैप्पी फैमिली की तरह साथ रहते हैं.
8/8

जानकारी के लिए बता दें, रणधीर कपूर और बबीता ने साथ में कल आज और कल, जीत जैसी फिल्में की हैं. इसके अलावा बबीता ने कई बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं लेकिन शादी के बाद अपना फिल्मी करियर खत्म कर दिया. अब रणधीर कपूर और बबीता साथ रह रहे हैं और ये अच्छी बात है.
Published at : 15 Feb 2024 08:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion