क्या आप जानते हैं? अजय देवगन की साली, तो करण जौहर की भाभी लगती हैं रानी मुखर्जी, इन सेलेब्स से भी है खास रिश्ता!
रानी मुखर्जी के अलावा उनके परिवार के कई और सदस्य फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. रानी के पिता राम मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर और मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी मुखर्जी के दादा रवींद्र मोहन मुखर्जी और काजोल के दादाजी शशधर मुखर्जी सगे भाई थे. इस तरह से काजोल और रानी के पिता कजिन भाई हुए. ऐसे में रानी और काजोल भी कजिन सिस्टर्स हैं.
वहीं बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन रिश्ते में रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं. इतना ही नहीं, रानी मुखर्जी का 'लगान' फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से भी खास रिश्ता है. वे भी रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं. आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता डायरेक्टर अयान मुखर्जी की सगी बहन हैं.
रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की है. बता दें करण जौहर और आदित्य चोपड़ा दोनों कजिन भाई है. ऐसे में रानी मुखर्जी करण जौहर की भाभी भी लगती हैं. अयान मुखर्जी रानी के कजिन भाई हैं. अयान के पिता देब मुखर्जी हैं. देब मुखर्जी काजोल के दादा शशधर मुखर्जी के बेटे हैं.
रानी मुखर्जी ने एक बार बताया था कि जब उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी, तब उनके पिता अस्पताल में एडमिट थे. उनका बाईपास ऑपरेशन होना था. लेकिन वो बेटी की फिल्म का इंतजार कर रहे थे और ऑपरेशन के लिए जाने का उनका बिलकुल मन नहीं था.
रानी मुखर्जी की आदिरा नाम की एक बहुत ही प्यारी बेटी भी हैं, जिन्हें वो अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रखती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बेटी की बहुत कम या शायद न के बराबर ही फोटो देखने को मिलेंगी.
रानी मुखर्जी को आखिरी बार बंटी और बबली के सीक्वल में सैफ अली खान के साथ देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं कर पाई थी. जल्द ही एक्ट्रेस मर्दानी 3 में दिखाई देंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -