बचपन में इस डिसऑर्डर से जूझ रही थीं Rani Mukherjee, बोलने में होती थी दिकक्त, एक्ट्रेस का सालों बाद छलका दर्द
रानी मुखर्जी ने हाल ही में गोवा में हुए 54वीं भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक बड़ा खुलासा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी ने इस इवेंट में अपने एक डिस्ऑर्डर के बारे में बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि वे कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहती थीं.
रानी ने बताया कि उन्हें बचपन में हकलाने की समस्या थी साथ ही वे स्टेज पर जाने से भी बहुत डरती थी.
रानी ने अपने उस वक्त को याद बताया कि वे एक फिल्म के मुहूर्त में परफोर्म करने वाली थी, लेकिन इससे पहले वे काफी डरी और सहमी हुई थीं.
रानी ने कहा कि उन्हें एक लंबा डायलॉग दिया गया था, जिसे उन्हें सबके सामने स्टेज पर बोलना था. उन्होंने उस डायलॉग को रट लिया था.
रानी ने कहा कि उन्होंने डांस करने की आदात थी ना की डायलॉग बोलने की और वे हकलाती भी थी.
लेकिन इसके बाद जैसे ही डायरेक्टर ने लाइट्स, कैमरा एक्शन बोला तो मैंने अपने रटे हुए डायलॉग को एक बार ही में बोल दिया था.
रानी ने बताया कि मैंने उस वक्त सोच लिया था कि आप अपने डर आगे बढ़कर बहुत कुछ कर सके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -