एक्सप्लोरर
जब इस फिल्म के सेट पर रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए थे मनीष मल्होत्रा, फिर खूब मचा था बवाल
Bollywood Kissa:आपने बॉलीवुड स्टार्स के तो कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज हम आपके लिए फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से जुड़ी एक दिलचस्प स्टोरी बताने वाले हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी.
![Bollywood Kissa:आपने बॉलीवुड स्टार्स के तो कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज हम आपके लिए फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से जुड़ी एक दिलचस्प स्टोरी बताने वाले हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/e758c409a710195339b69b482f1eadf61712318933027276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनीष मल्होत्रा देश के सबसे बड़े स्टार डिजाइनर्स में शुमार हैं. बड़े से बड़ा स्टार मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए कपड़ों को बड़ी शान से पहनता है. कई बड़े बजट की फिल्मों में मनीष मल्होत्रा ने अपनी कॉस्ट्यूम डिजाइन्स से एक अलग फील और लुक दिया है. शादी हो या फिर स्पेशल मौका स्टार्स सिर्फ मनीष मल्होत्रा पर ही भरोसा करते हैं. आज आपको मनीष से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताते हैं. जब वो रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र छीनकर भाग गए थे.
1/6
![ये वाक्या तब का है जब शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग चल रही थी और मनीष मल्होत्रा भी फिल्म का एक हिस्सा था. दरअसल वो धर्मा प्रोडक्शन्स की कई फिल्मों में अपनी कॉस्ट्यूम डिजाइन्स दे चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579b6254.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये वाक्या तब का है जब शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग चल रही थी और मनीष मल्होत्रा भी फिल्म का एक हिस्सा था. दरअसल वो धर्मा प्रोडक्शन्स की कई फिल्मों में अपनी कॉस्ट्यूम डिजाइन्स दे चुके हैं.
2/6
![ऐसे में एक बार फिल्म मेकर करण जौहर ने मनीष से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कुछ कुछ होता है की शूटिंग के वक्त रानी मुखर्जी को एक खास सीन शूट करना था. इस शॉट में उन्हें मंगल सूत्र पहनते हुए पोज करना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef891fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में एक बार फिल्म मेकर करण जौहर ने मनीष से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कुछ कुछ होता है की शूटिंग के वक्त रानी मुखर्जी को एक खास सीन शूट करना था. इस शॉट में उन्हें मंगल सूत्र पहनते हुए पोज करना था.
3/6
![लेकिन मनीष मंगल सूत्र लेकर आना ही भूल गए थे. इस बात का पता मनीष को चला तो वो चिंता में पड़ गए कि शॉट के लिए मंगल सूत्र नहीं मिला तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी. इसके बाद मनीष ने इस शॉट के लिए जो किया वो आप जानकर चौंक जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/fb5c81ed3a220004b71069645f11286784f91.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन मनीष मंगल सूत्र लेकर आना ही भूल गए थे. इस बात का पता मनीष को चला तो वो चिंता में पड़ गए कि शॉट के लिए मंगल सूत्र नहीं मिला तो दिक्कत खड़ी हो जाएगी. इसके बाद मनीष ने इस शॉट के लिए जो किया वो आप जानकर चौंक जाएंगे.
4/6
![दरअसल मनीष मल्होत्रा इसके बाद दौड़ते हुए रानी मुखर्जी की वैनिटी वैन की तरफ गए. वहां रानी की मां आराम कर रही थीं. उन्होंने बिना कुछ कहे रानी मुखर्जी की मां का मंगल सूत्र उतार लिया और छीनकर वापस सेट की तरफ दौड़ पड़े. मनीष मंगल सूत्र ले आए और सीन भी पूरा हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9e7737.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल मनीष मल्होत्रा इसके बाद दौड़ते हुए रानी मुखर्जी की वैनिटी वैन की तरफ गए. वहां रानी की मां आराम कर रही थीं. उन्होंने बिना कुछ कहे रानी मुखर्जी की मां का मंगल सूत्र उतार लिया और छीनकर वापस सेट की तरफ दौड़ पड़े. मनीष मंगल सूत्र ले आए और सीन भी पूरा हो गया.
5/6
![लेकिन इसके थोड़ी देर बाद रानी मुखर्जी की मां चिल्लाते हुए और गुस्सा करते हुए आईं और कहा कि मनीष उनके सुहाग की निशानी छीनकर ले आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/d89f8359edc7d84465db4be60b9b94209c4e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इसके थोड़ी देर बाद रानी मुखर्जी की मां चिल्लाते हुए और गुस्सा करते हुए आईं और कहा कि मनीष उनके सुहाग की निशानी छीनकर ले आए हैं.
6/6
![इसके बाद रानी की मां बहुत ज्यादा नाराज भी हुईं थी और सेट पर काफी बवाल भी हुआ. जब सेट पर तूफान मचा तो हम सबको पता चला कि मनीष जो मंगल सूत्र लेकर सेट पर आए थे वो रानी मुखर्जी की मां का था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/09ee9a988c012608d648acba53c6c37529d4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद रानी की मां बहुत ज्यादा नाराज भी हुईं थी और सेट पर काफी बवाल भी हुआ. जब सेट पर तूफान मचा तो हम सबको पता चला कि मनीष जो मंगल सूत्र लेकर सेट पर आए थे वो रानी मुखर्जी की मां का था.
Published at : 05 Apr 2024 05:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion