रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में हुए 14 साल पूरे, बिट्टू शर्मा के चार्म से सिंबा के स्वैग तक दी दमदार परफॉर्मेंस
रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बैंड बाजा बारात में जिंदादिल दिल्ली के लड़के बिट्टू शर्मा के किरदार से की. उन्होंने इस रोल को इतनी बेहतरीन तरीके से निभाया कि ये उनकी डेब्यू फिल्म लगी ही नहीं थी, बल्कि एक वादा करने वाले एक्टर की शुरुआत लगी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणवीर ने इस रोल में जो इमोशन्स और सेंसिटिविटी डाली, उन्होंने इस किरदार को और खास बना दिया. कबीर ऐसा लगा जैसे वो हम में से ही कोई हो.
पेशवा बाजीराव के रूप में रणवीर ने ऐसा कमाल किया, जो हर एक्टर करने का सपना देखता है. उन्होंने मराठी बोली को बखूबी अपनाया और एक बहादुर योद्धा और प्यार में डूबे करिश्माई नेता को बेहतरीन तरीके से पेश किया.
रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला में अपना करियर-डीफाइनिंग परफॉर्मेंस दिया, जो शेक्सपीयर के रोमियो और जूलियट का मॉडर्न वर्जन था.
रोहित शेट्टी की सिंबा में रणवीर सिंह ने संगराम भलेराव का किरदार निभाया, जो एक भ्रष्ट लेकिन प्यारा पुलिस ऑफिसर है और जो एक नैतिक बदलाव से गुजरता है. ये फिल्म शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
रणवीर से बेहतर मुराद कोई नहीं हो सकता था. एक गली रैपर के तौर पर उन्होंने अपनी छिपी हुई रैप टैलेंट को बेहतरीन तरीके से सामने लाया और दर्शकों का दिल जीत लिया. हर सीन में उन्होंने सिर्फ एक कम्युनिटी को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को जोड़ लिया, एक टैलेंटेड लड़के और स्टार बनने के ख्वाब को जिंदा किया.
अलाउद्दीन खिलजी के रोल में रणवीर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स साबित कीं. उन्होंने एक मुश्किल और हिंसक किरदार को इतनी परफेक्शन से निभाया कि ये साबित हो गया कि वो एक शानदार एक्टर हैं.
रॉकी रंधावा, या जैसा आप कह सकते हैं, वो परफेक्ट दिलों का राजा. ये किरदार रणवीर की स्क्रीन पर दिखने वाली पर्सनैलिटी से बिल्कुल मेल खाता है - जिंदादिल, प्यारा, कॉमिक, एक्सप्रेसिव, इमोशनल और कभी-कभी नर्वस, लेकिन फिर भी एनर्जी का पावरहाउस.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -