एक्सप्लोरर
Happy Wedding Anniversary: Deepika Padukone को खुश रखने के लिए Ranveer Singh करते हैं ये काम, देखिए दोनों की शानदार बॉन्डिग
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/a32b487b62c1d1998206b6dcc4c6b4c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
1/8
![Deepika Padukone And Ranveer Singh Wedding Anniversary: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप पॉवर कपल्स में गिने जाते हैं. इनकी शादी 14 नवंबर 2018 को इटली की खूबसूरत वादियों में हुई थी. आज ये कपल अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहा है. दोनों के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं. रणवीर भी दीपिका का पूरा ख्याल रखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/1eabd2e675863694934334b34fc3ac887887e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Deepika Padukone And Ranveer Singh Wedding Anniversary: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप पॉवर कपल्स में गिने जाते हैं. इनकी शादी 14 नवंबर 2018 को इटली की खूबसूरत वादियों में हुई थी. आज ये कपल अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहा है. दोनों के बीच बेहद क्यूट सी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं. रणवीर भी दीपिका का पूरा ख्याल रखते हैं.
2/8
![दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो जैसी खूबसूरत डेस्टीनेशन पर हुई थी. जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होने मुंबई और बैंगलुरु में शादी की रिसेप्शन दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/0ec4b99e9dc4d365565e9b431f93cb92f0a6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो जैसी खूबसूरत डेस्टीनेशन पर हुई थी. जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होने मुंबई और बैंगलुरु में शादी की रिसेप्शन दिया था.
3/8
![रणवीर सिंह दीपिका का कितना ख्याल रखते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया उनके ज्यादातर इंटरव्यू और बातचीत में उनका जिक्र आ रही जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/33e9965eac0f61eec9dd35b19ec941792132d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह दीपिका का कितना ख्याल रखते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया उनके ज्यादातर इंटरव्यू और बातचीत में उनका जिक्र आ रही जाता है.
4/8
![रणवीर खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं कतराते, कोई शो हो या मीडिया के कैमरे, रणवीर दीपिका के लिए अपने प्यार का खुल्ला इजहार करते हैं. रणवीर की हर बात पर दीपिका की मुस्कुराहट ये बताती है कि उन्हें रणवीर का स्टाइल कितना पसंद आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/f1de677a2e16cac6aa28a284ad0eaa9ee2027.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर खुलेआम अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं कतराते, कोई शो हो या मीडिया के कैमरे, रणवीर दीपिका के लिए अपने प्यार का खुल्ला इजहार करते हैं. रणवीर की हर बात पर दीपिका की मुस्कुराहट ये बताती है कि उन्हें रणवीर का स्टाइल कितना पसंद आता है.
5/8
![रणवीर सिंह को कई बार दीपिका को भीड़ से बचाते और उनके ध्यान रखते हुए देखा जाता है. पब्लिक अपीयरेंस में रणवीर हमेशा ध्यान रखते हैं दीपिका का लुक एकदम सही रहे. शादी के रिसेप्शन में तो वो उनके हेवी आउटफिट तक को संभालते नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/7c64636452e84dc936a6c715f3d805575b244.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह को कई बार दीपिका को भीड़ से बचाते और उनके ध्यान रखते हुए देखा जाता है. पब्लिक अपीयरेंस में रणवीर हमेशा ध्यान रखते हैं दीपिका का लुक एकदम सही रहे. शादी के रिसेप्शन में तो वो उनके हेवी आउटफिट तक को संभालते नजर आए थे.
6/8
![रणवीर सिंह शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के भी मालिक हैं. उनके सोशल मीडिया पर अकाउंट पर दीपवीर के कई मजेदार वीडियोज मौजूद हैं जो इनकी बॉन्डिंग को मजबूत बताने के लिए काफी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/1c89d97d081858d7cd7293f4c20257a0700e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के भी मालिक हैं. उनके सोशल मीडिया पर अकाउंट पर दीपवीर के कई मजेदार वीडियोज मौजूद हैं जो इनकी बॉन्डिंग को मजबूत बताने के लिए काफी हैं.
7/8
![बात जब प्यार जताने की हो तो इसमें भी ये कपल पीछे नहीं हटता. सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ इनकी प्यार भरी बातें भी चलती रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/4f0c7fa3f03cdfa8668560d5d2f9d2afef7c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात जब प्यार जताने की हो तो इसमें भी ये कपल पीछे नहीं हटता. सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ इनकी प्यार भरी बातें भी चलती रहती है.
8/8
![दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कैमिस्ट्री की देखते ही बनती हैं. दोनों ही एक दूसरे की हर बात का ख्याल रखते हैं और एक दूसरे को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते. यही वजह है कि ये कपल इंडस्ट्री के सबसे मजबूत कपल के तौर पर जाना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/278155a1815d4ef1b4772076ed75c0ba8de3c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कैमिस्ट्री की देखते ही बनती हैं. दोनों ही एक दूसरे की हर बात का ख्याल रखते हैं और एक दूसरे को खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते. यही वजह है कि ये कपल इंडस्ट्री के सबसे मजबूत कपल के तौर पर जाना जाता है.
Published at : 14 Nov 2021 08:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)