शादी के बाद मस्तानी Deepika Padukone को 20 करोड़ के इस आलीशान घर में रखते हैं Ranveer Singh, देखें Inside Home Photos
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी मस्तानी यानी वाइफ दीपिका पादुकोण के संग मुंबई के एक 4bhk फ्लैट में रहते हैं. इस घर को कपल ने बहुत ही की खूबसूरती से सजाया है. इनके घर में यूनिक सजावट देखने को मिलती है. दीपवीर के घर की कीमत 20 करोड़ बताई जाती है. टोटल एरिया 2776 sqft है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का ड्रीम हाउस बाहर से जितना खूबसूरत है अंदर से तो उससे भी कहीं ज्यादा शानदार तरीके से कपल ने डेकोरेट कर रखा है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का घर काफी लग्जुरियस है. कपल ने अपने घर में पॉटेड प्लांट्स और फ्लोरिड पर्दे लगाए हैं. जो उनके घर को फंकी और रेट्रो लुक देता है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार कपल के घर की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं.
शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने घर की बालकनी से फैंस से रूबरू होते हुए नजर आए थे. दीपवीर के घर की बालकनी में काफी स्पेस है, अक्सर ये कपल एक दूसरे के संग यहां पोज देता हुआ नजर आता है.
दीपिका पादुकोण ने लॉकडाउन के दौरान कुकिंग की कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वीडियो में आप देख सकते हैं दीपिका का किचन कितना स्पेसफुल और शानदार है.
रणवीर और दीपिका के घर में एक बड़ी सी बालकनी है जिसे उन्होंने फूल और पौधो से बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया है. इस कपल को नेचर से बहुत ही ज्यादा प्यार है.
दीपिका पादुकोण जब दुल्हन बनकर रणवीर सिंह के घर आई थीं तो उनके स्वागत के लिए घर को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था. इस तस्वीर में आप उसकी एक झलक देख सकते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद उनके घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. डेकोरेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -