एक्सप्लोरर
रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन बहन अंजलि आनंद ने बिना जिम गए कैस कम किया वजन? एक्ट्रेस ने रिवील की डाइट
Anjali Anand Weight loss : अंजलि आनंद टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. अब तक अंजलि ने कई पॉपुलर सीरियल और रिएलिटी शोज में भी काम किया है. अंजलि अपने मोटापे की वजह से काफी ट्रोल हुई हैं.
![Anjali Anand Weight loss : अंजलि आनंद टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. अब तक अंजलि ने कई पॉपुलर सीरियल और रिएलिटी शोज में भी काम किया है. अंजलि अपने मोटापे की वजह से काफी ट्रोल हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/9df294c8bfc3029318b33918964597311715074749936895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजलि आनंद की एक्टिंग तो काफी शानदार है लेकिन उनके फिगर की वजह से कई बार उन्हें आलोचनाएं सहनी पड़ी है. लेकिन अब अंजलि ने खुद को ऐसा बदला है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
1/8
![अंजलि आनंद ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर की बहन का किरदार निभाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/5220a4a39211395fa10b62036a9901bb952cd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजलि आनंद ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर की बहन का किरदार निभाया था.
2/8
![इस किरदार से अंजलि को काफी पहचान मिली. इस फिल्म में भी एक्ट्रेस का वजन काफी ज्यादा था. लेकिन अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/07df932635ca96aad5e63a9be4d32c9eb6eab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस किरदार से अंजलि को काफी पहचान मिली. इस फिल्म में भी एक्ट्रेस का वजन काफी ज्यादा था. लेकिन अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.
3/8
![अंजलि ने अपना काफी ज्यादा वजन घटा लिया है. लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्ट्रेस ने इतनी जल्दी इतना वेट कम कैसे किया है? जिसका जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/44f7f1e8758b04ee8dcd8111c247c5b4bbf30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजलि ने अपना काफी ज्यादा वजन घटा लिया है. लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्ट्रेस ने इतनी जल्दी इतना वेट कम कैसे किया है? जिसका जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है.
4/8
![दरअसल, अंजलि ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन किया था. इस सेशन में उनके एक फैन उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में सवाल किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/88b2563cf5f6ef3c872f26f565bbface67766.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, अंजलि ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन किया था. इस सेशन में उनके एक फैन उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में सवाल किया था.
5/8
![इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पहले और अब की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि उन्होंने कितना वजन कम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/eb0ffbd2eda36b075f1cfbec542f0ae89a752.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पहले और अब की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता है कि उन्होंने कितना वजन कम किया है.
6/8
![एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी 9 महीने की मेहनत है. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत तो की है लेकिन एक भी दिन जिम नहीं गई हैं. उन्होंने बिना जिम जाए ही खुद को फिट कर लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/30813eca50c2380798a98dbcd493bb782d436.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी 9 महीने की मेहनत है. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत तो की है लेकिन एक भी दिन जिम नहीं गई हैं. उन्होंने बिना जिम जाए ही खुद को फिट कर लिया है.
7/8
![अंजलि ने लिखा- 'मेरी पूरी पर्सनैैलिटी चेंज हो गई है और मैं बिल्कुल नई हूं. इस वक्त मैं अपने हॉट गर्ल एरा में हूं जो मुझे बहुत पसंद आ रहा है. गिवअप करना तो सीखा ही नहीं है ना.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/b476408f648b636b8cac1341d46e6603c0393.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंजलि ने लिखा- 'मेरी पूरी पर्सनैैलिटी चेंज हो गई है और मैं बिल्कुल नई हूं. इस वक्त मैं अपने हॉट गर्ल एरा में हूं जो मुझे बहुत पसंद आ रहा है. गिवअप करना तो सीखा ही नहीं है ना.'
8/8
![वर्कफ्रंट की बात करें तो , अंजलि कई शोज में नजर आ चुकी हैं जिसमें 'कुल्फी कुमारबाजे वाला', ''ढाई किलो का प्रेम', 'झलक दिखला जा 11' , 'खतरों के खिलाड़ी शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/4c5cdd458d702d8ee3bebca9c987335ca3660.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो , अंजलि कई शोज में नजर आ चुकी हैं जिसमें 'कुल्फी कुमारबाजे वाला', ''ढाई किलो का प्रेम', 'झलक दिखला जा 11' , 'खतरों के खिलाड़ी शामिल हैं.
Published at : 07 May 2024 08:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)