एक्सप्लोरर
Ranveer Singh से Emraan Hashmi तक, बॉलीवुड के वो सितारे जो कर चुके हैं 'वन नाइट स्टैंड'
Stars One Night Stand: बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर कई बार कुछ ऐसे राज सामने आते हैं जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. इस रिपोर्ट में हम आपको उन सितारों से जुड़ा एक राज़ बताने जा रहे हैं.

‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुके हैं ये सितारे
1/6

कृष्णा अभिषेक – एक्टर और कॉमेडीयन कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा शाह से शादी की है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दोनों के प्यार की शुरुआत ‘वन नाइट स्टैंड’ से हुई थी. इस खुलासा खुद कृष्णा ने ही किया था.
2/6

शर्लिन चोपड़ा – बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. शर्लिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, वो जिसके साथ रिलेशनशिप में थीं उसके साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुकी हैं.
3/6

कुब्रा सैत – एक्टर्स कुब्रा सैत ने अपनी किताब ‘ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ में ये खुलासा किया है कि, ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुकी हैं औऱ इसकी वजह से वो प्रेग्नेंट भी हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें गर्भपात तक करवाना पड़ा.
4/6

रणवीर सिंह –रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको हैरानी होगी,लेकिन ये सच है कि एक्टर ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद रणवीर ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि, वो कई बार ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुके हैं.
5/6

इमरान हाशमी – एक्टर इमरान हाशमी जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे तो उन्होंने बताया था कि, वो ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुके हैं. दऱअसल शो में करण ने उनसे पूछा था कि, वो जवानी के दौरान की कौनसी चीज को मिस करते हैं? तब एक्टर ने कहा था कि वो वन नाइट स्टैंड को मिस करते हैं.
6/6

सनी लियोनी - एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी एक इंटरव्यू में ये कबूला था कि, वो ‘वन नाइट स्टैंड’ कर चुकी हैं. इसके अलावा वो इसी नाम की एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
Published at : 07 Dec 2022 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion