Bollywood Movies On Cricket: रणवीर सिंह की '83' से पहले क्रिकेट पर बन चुकी हैं ये फिल्में, देखें हिट और फ्लॉप की लिस्ट
टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाई जान जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर कबीर खान की नई फिल्म '83' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में हैं. 83 से पहले भी कई फिल्में बनी हैं जो क्रिकेट पर बेस्ड हैं. आइए डालें उनपर एक नजर:
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान स्टारर फिल्म लगान साल 2001 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म ऑस्कर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. फिल्म की कहानी क्रिकेट पर बेस्ड थी. इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि ये उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.
साल 2016 में आई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी भी क्रिकेट पर बेस्ड थी. पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
2016 में ही क्रिकेट पर बेस्ड एक और फिल्म आई थी जिसका नाम था अजहर. फिल्म में इमरान हाशमी ने वेटरेन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाया था. फिल्म फ्लॉप रही थी.
साल 2005 में नागेश कुकुनूर ने इकबाल नाम की बेहतरीन फिल्म बनाई थी. फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड थी. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को खूब सराहा गया था.
क्रिकेट पर ही आधारित फिल्म दिल बोले हड़प्पा साल 2009 में रिलीज हुई थी, फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर थे. फिल्म फ्लॉप रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -