रणवीर सिंह से लेकर आयुष्मान खुराना तक, बॉलीवुड एक्टर्स के इन 'सुपर टैलेंटेड फादर्स' से मिले हैं आप?
अक्सर आपने सुना होगा कि बेटा बाप पर गया है. यह कहावत बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर भी एकदम ठीक बैठती है. आज हम आपको बॉलीवुड के एक्टर्स के Super Talented Fathers के बारे में बताने जा रहे हैं. जो अलग-अलग फील्ड में माहिर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में सेल्फ मेड स्टार के रूप में जाना जाता है. उनके पिता पी. खुराना पंचकुला में एक पॉपुलर ज्योतिषी हैं और कई बड़ी हस्तियां उनसे सलाह लेती हैं. ये उनके पिता का ही सुझाव था कि आयुष्मान अपने पहले नाम में एक और 'N' और 'R' जोड़ दें.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता सुनील मल्होत्रा पेशे से एक एक्स मर्चेंट नेवी ऑफिसर है. वो हर कदम पर अपने बेटे को सपोर्ट करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पिता मनीष तिवारी पेशे से एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं. दरअसल उनके पापा ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार डॉक्टरों से भरा हुआ है. उनकी मां और छोटी बहन भी डॉक्टर हैं.
फिल्म एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के पिता लक्ष्मण चतुर्वेदी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपने पिता रणबीर हुड्डा के बहुत करीब हैं. रणदीप हुड्डा पेशे से एक मशहूर सर्जन हैं.
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी को भला कोई कैसे भूल सकता है. बिशन सिंह बेदी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह मुंबई के एक बडे़ बिजनेसमैन हैं. जगजीत सिंह ने कभी रणवीर पर फैमिली बिजनेस संभालने का दबाव नहीं डाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -