Ranveer Singh से Varun Dhawan तक, रियल लाइफ में भूत का एहसास कर चुके हैं ये सितार, जानिए किस्से
रणवीर सिंह– इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रणवीर सिंह का है. जो अपनी लाइफ में डर का एहसास कर चुके हैं. ये किस्सा उस दौरान का है जब एक्टर “बाजीराव मस्तानी” की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान रणवीर को हवेली में बाजीराव पेशवा की आत्मा दिखाई दी थी. उन्होंने डेकिन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें सेट पर एक दीवार पर पेशवा बाजीराव जैसे छवि बन हुई भी नजर आई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिपाशा बसु– बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी रियल लाइफ में भूतों का एहसास कर चुकी हैं. ये बात उस दौरान की जब उन्होंने सुपरहिट फिल्म “राज” में काम किया था. उस दौरान एकट्रेस जिस होटल में ठहरी थी वो हांटेड था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उस होटल में उन्हें कई अजीबो गरीब चीजें नजर आई थी.
इमरान हाशमी - एक्टर इमरान हाशमी कई डरावनी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो रियल लाइफ में भी भूतों की मौजूदगी का एहसास कर चुके हैं. ये बात उस वक्त की है जब एक्टर वेकेशन के लिए Matheran गए थे. इस दौरान वो जिस होटल के कमरे में छहरे थे वहां उन्हें चिल्लाने की आवाजें और किसी के चलने की आहट सुनाई देती थी.
सनी लियोन– एक्ट्रेस सनी लियोन भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने राजस्थान में भूत के होने का एहसास किया था. सनी ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था कि जब वो शूटिंग के बाद रात को अपने कमरे में सो रही थी तो उन्हें अचानक ये लगा कि किसी ने उन्हें पकड़ा हुआ है. सनी के साथ ये तीन बार हुआ था.
वरुण धवन– एक्टर वरुण धवन का भी नाम लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने “एबीसीडी 2” की शूटिंग के दौरान लॉस वेगास में भूत के होने का एहसास किया था. इस बात का जिक्र खुद वरुण ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, उस वक्त वो जिस होटल में रूके थे वहां एक सिंगर की मौत हुई थी और उसकी आत्मा वहां भटकती थी. तभी एक रात वरुण को भी होटल में गाने की आवाज सुनाई दी थी. साथ उनके रूम का दरवाजा भी अपने आप ही खुलने लगा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -