रणवीर सिंह की आने वाली इन फिल्मों से हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस, लिस्ट में संजय लीला भंसाली की फिल्म भी है शामिल!
रणवीर सिंह इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा 'पद्मावत', 'सिम्बा' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरणवीर सिंह इन दिनों अलग-अलग इवेंट पर अपने फंकी लुक के साथ नजर आ जाते हैं. लेकिन अब उनकी आने वाली फिल्में हैं जिनको लेकर भी एक्टर चर्चा में रहते हैं. यहां कुछ ऐसी फिल्में हैं जो उनके करियर की बड़ी हिट साबित हो सकती हैं.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता के बाद करण जौहर लंबी स्टारकास्ट के साथ फिल्म तख्त बनाने जा रहे हैं. उन सितारों में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट काफी समय से नहीं आई है.
रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली के साथ 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. अब खबर है कि रणवीर सिंह फिल्म बैजू बावरा में नजर आ सकते हैं. हालांकि, भंसाली फिलहाल 'हीरामंडी' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं और 'हीरामंडी 2' की अनाउंसमेंट कर दी है. तो देखते हैं कि 'बैजू बावरा' फिल्म कब तक आएगी.
साउथ की फिल्म अन्नयन के हिंदी रीमेक में रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं. रविचंद्रन के साथ एक विवाद कोर्ट में पहुंचा है तो ये फिल्म आएगी या नहीं इसकी भी कोई खबर नहीं है.
फरहान अख्तर ने फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट अगस्त 2023 में कर दी थी. रणवीर सिंह इस सीरीज की तीसरी फिल्म में डॉन बनेंगे. ये फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है और फिल्म में कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन इसी साल रिलीज होगी. अभी तक तो फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त है लेकिन खबर है कि इसकी डेट आगे बढ़ सकती है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -