किसी ने की क्लीवेज दिखाने की मांग, तो किसी ने पूछा कमर का साइज, कास्टिंग काउच पर इन एक्ट्रेसेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
स्वरा भास्कर – कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के भयानक एक्सपीरिंयस को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘’उनके हाथों से कई बड़ी फिल्में सिर्फ इसलिए छूट गईं क्योंकि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से इनकार कर दिया था.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुरवीन चावला – टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुरवीन चावला को भी एक बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि, जब वो टीवी से फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थीं, तो मुंबई में उनकी पहली फिल्म की मीटिंग के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा कि, इस मीटिंग में हुआ था. उनसे कहा गया था कि 56 किलो वजन के साथ आप फिल्मों में काम कैसे कर सकती हैं.” साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, ‘एक फिल्ममेकर तो ये भी जानना चाहता था कि, मेरी क्लीवेज कैसी दिखते हैं मेरी टांगे कैसी दिखती हैं और कमर का साइज क्या है. मेरी बॉडी के हर पार्ट का इंच जानना चाहता था’
विद्या बालन – एक्ट्रेस विद्या बालन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैं एक बार चेन्नई में थी और एक डायरेक्टर मुझसे मिलने आए थे. तब मैंने उनसे कॉफी शॉप में मिलने को कहा, लेकिन उसने कहा कि हमें कमरे में बैठकर बात करनी चाहिए. जिसके बाद हम कमरे में तो चले गए, लेकिन मैंने दरवाजा बंद नहीं किया. ऐसे में वो डायरेक्टर सिर्फ पांच मिनट में ही कमरे से बाहर चला गया और फिर कुछ देर बाद मुझे समझ आया कि मैं कास्टिंग काउच का शिकार होने वाली थी.'
एली अवराम – एक्ट्रेस एली अवराम भी कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘’करियर की शुरुआत में दो निर्देशकों ने उन्हें फिल्म देने के बदले साथ सोने के संकेत दिए थे’’
रश्मि देसाई – टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई कास्चिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पिंकविला से बात करते हुए बताया था कि, एक दिन एक शख्स ने मुझे एक ऑडिशन के लिए बुलाया. मैं बहुत खुश थी, लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो वहां और कोई नहीं था. तब उसने पूरी कोशिश की थी मेरा फायदा उठाने की, उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर मुझे बेहोश करने की भी कोशिश की थी. फिर करीब ढाई घंटे बाद मैं किसी तरह वहां से निकली और घर आकर मां को सबकुछ बता दिया.
कंगना रनौत – हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब देनी वाली कंगना रनौत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कगंना ने अपने करियर में कई संघर्षों का सामना किया है. जिसमें एक कास्टिंग काउच भी है. एक्ट्रेस ने एक बार खुद ये खुलासा किया था कि, ‘’फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म के ऑडीशन के बाद हुई मीटिंग में उन्हें रोल के बदले शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया गया था. उनका ये ऑडीशन किसी यूनिट मेंबर ने लिया था.’’
शर्लिन चोपड़ा – राखी सावंत के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. शर्लिन ने ‘कामा-सूत्र 3डी’ फिल्म के प्रोड्यूसर पर सेक्शुअल एडवांटेज लगाने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का कहना था कि, ‘’प्रोड्यूसर ने मेन लीड के लिए उन्हें बिना कैमरे के अपने साथ इंटिमेट सीन प्रैक्टिस करने को कहा था. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -