Rashmika Mandana: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने बॉयफ्रेंड से की थी सगाई, रो रो कर बिताती थीं रातें
रश्मिका मंदाना बीते कुछ सालों में सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश के दिलों की धड़कन बन गई हैं. रश्मिका मंदाना ने 20 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. हालांकि रश्मिका मंदाना की एक्टिंग में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी और वो एक्सीडेंटली एक्ट्रेस बनी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटका के कुर्ग में हुआ. उनके पिता का नाम मदन मंदाना और माता का नाम सुमन मंदाना है. माता-पिता के अलावा उनके परिवार में उनकी एक छोटी बहन है. रश्मिका मंदाना ने जब अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी उस समय वह कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने साइकोलॉजी, जर्निलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर्स की है.
रश्मिका मंदान ने साल 2016 में फिल्म किरिक पार्टी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी. उनकी ये फिल्म उस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस ही नहीं इस फिल्म के लिए रश्मिका को अपनी एक्टिंग के लिए भी काफी तारीफें मिली थी.
अपनी पहली ही फिल्म के लिए रश्मिका को SIIMA का बेस्ट डेब्युडेंट का अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा साउथ फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था. रश्मिका को ये नॉमिनेशन 2017 में आई उनकी फिल्म 'चमक' के लिए मिला था.
करियर की बात करें तो रश्मिका मंदाना को अपने 6 साल के करियर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. इतना ही नहीं इतने कम समय में उनकी अब तक कुल 14 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
हिंदी ऑडियंस की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज 'पुष्पा' में वो अल्लु अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं थी. जिसे हिंदी में भी रिलीज किया गया था. इसी फिल्म के बाद रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश बन गईं.
रश्मिका बताती हैं कि उन्हें असल में एकेडमिक्स में ज्यादा दिलचस्पी थी. लेकिन उनकी एक टीचर ने उनका नाम फ्रेश फेस के लिए दे दिया था. जिसके बाद रश्मिका को इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना पड़ा. खास बात ये रही कि रश्मिका ने ये टाइटल जीता और अपनी पहली फिल्म साइन की. हालांकि उस दौरान भी रश्मिका का यही मानना था कि वो बस एक फिल्म करके बैक ऑफ कर जाएंगी.
इसे लेकर रश्मिका ने कहा, ''मैं एक बहुत नॉर्मल फैमिली से आती हूं और हमारे यहां पढ़ाई को ज्यादा अहमियत दी जाती है. शुरुआत में तो ऐसा ही था कि बस एक फिल्म करने के बाद में इस क्विट कर दूंगी. ये मेरे लिए एक अलग तरह का एक्सपिरियंस हो जाएगा. लेकिन वो फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आया.''
वहीं, रश्मिका मंदाना की निजी जिंदगी की बात करें तो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में ही रश्मिका अपने को एक्टर रक्षित शेट्टी को दिल दे बैठी थी. दोनों ने एक दूसरे को कुछ समय के लिए डेट किया और दोनों ने सगाई कर ली. हालांकि उनकी ये लव स्टोरी हेप्पी एंडिंग तक नहीं पहुंच पाई और दोनों ने ये सगाई तोड़ दी.
रश्मिका बताती हैं कि इस रिश्ते के टूटने के बाद वो काफी ज्यादा निराश हो गई थीं और रातों को सो तक नहीं पाती थी. बॉलीवुड बबल से बात करते हुए रश्मिका ने बताया, ''मैं ऐसे इंसानों में से हूं जो प्यार में कोई लिमिट नहीं जानती. मैं किसी के साथ कोई रिश्ता बनाती हूं उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं. मेरी जिंदगी के इस फेज में मैं रातों को रोती थी और सो नहीं पाती थी. मैंने कई रातें यूं ही गुजारी हैं. वो मेरे लिए काफी मुश्किल दौर था. उसका असर आजतक मेरे जीवन पर है और मैं आज भी जल्दी से किसी पर यकीन नहीं कर पाती.''
यही नहीं, रश्मिका ने इसी दौरान खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें सोशल मीडिया पर भी काफी बुली किया गया था. वो अपनी हर पोस्ट के लिए ट्रोल्स का शिकार होती थीं. इससे उन्हें काफी चोट पहुंची थी और उन्होंने इंडस्ट्री से क्विट करने तक की सोच ली थी. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला और अपने करियर पर फोकस करना शुरू किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -