एक्सप्लोरर
30 साल तक बंद कमरे में पति से पिटती रही ये एक्ट्रेस, बदन की चोट देख पुलिस के होश उड़े
इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर शादी कर घर बसा लिया था. लेकिन ये अभिनेत्री नहीं जानती थी कि उनकी शादी उनके लिए नासूर बन जाएगी. इस एक्ट्रेस का पति हैवान से कम नहीं था.
![इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर शादी कर घर बसा लिया था. लेकिन ये अभिनेत्री नहीं जानती थी कि उनकी शादी उनके लिए नासूर बन जाएगी. इस एक्ट्रेस का पति हैवान से कम नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/308665eb7aa5192cd90f355a022ae9571711517608783209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की कईं एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो पर्दे पर अपनी एक स्माइल से ही दिल जीत लेती हैं. इन हसीनाओं ने अपनी दमदार अदाकारी ही नहीं अपनी खूबसूरती का भी दीवाना बनाया. हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल कईं हसीनाओं की पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस की कहानी बताएंगें जिन्होंने बंद कमरों में अपने पति के जुल्मों को 30 सालों तक सहा था.
1/10
![ये अदाकारा कोई और नहीं रति अग्निहोत्री हैं. रति बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रही हैं. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों को उनकी खूबसूरती पर फिदा होने में देर नहीं लगी. लोग रति को स्वर्ग से उतरी 'अप्सरा' कहा करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b7bd7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये अदाकारा कोई और नहीं रति अग्निहोत्री हैं. रति बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रही हैं. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो लोगों को उनकी खूबसूरती पर फिदा होने में देर नहीं लगी. लोग रति को स्वर्ग से उतरी 'अप्सरा' कहा करते थे.
2/10
![रति ने 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी जोड़ी कमल हासन के साथ काफी पसंद की गई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही. इसके साथ ही रति बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी बन गईं. हालाँकि, बॉलीवुड में सफल करियर बनाने वाली इस अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ रूह कंपा देने वाली रही थी.रति की शादी उनके लिए जहन्नुम से भी बदतर साबित हुई. आज हम आपको रति अग्निहोत्री की रोंगटे खड़े कर देने वाली जिंदगी की कहानी के बारे में बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9ec7b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रति ने 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी जोड़ी कमल हासन के साथ काफी पसंद की गई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही. इसके साथ ही रति बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी बन गईं. हालाँकि, बॉलीवुड में सफल करियर बनाने वाली इस अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ रूह कंपा देने वाली रही थी.रति की शादी उनके लिए जहन्नुम से भी बदतर साबित हुई. आज हम आपको रति अग्निहोत्री की रोंगटे खड़े कर देने वाली जिंदगी की कहानी के बारे में बताएंगे.
3/10
![10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी रति अग्निहोत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feff10c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी रति अग्निहोत्री "एक रूढ़िवादी पंजाबी परिवार" से थी. उन्होंने दस साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और उनकी पहली फ़िल्म तमिल भाषा की 'पुथिया वारपुगल' और 'निरम मराथा पुक्कल' में थीं. रति के पिता से इजाजत मिलने के बाद, निर्देशक भारतीराजा ने रति के साथ 'पुथिया वारपुगल' की शूटिंग की और पंजाबी होने के बावजूद, उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना भी मिली.
4/10
![कुछ शानदार तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्में करने के बाद रति ने 1981 में 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. अपने करियर के चार दशक से भी ज्यादा समय में रति ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/032b2cc936860b03048302d991c3498fd6539.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ शानदार तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्में करने के बाद रति ने 1981 में 'एक दूजे के लिए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. अपने करियर के चार दशक से भी ज्यादा समय में रति ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.
5/10
![80 के दशक के मिड तक रति अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. रति जब अपने करियर पीक थीं तो उसी दौरान एक इवेंट में उनकी मुलाकात मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से हुई. पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये एक दूसरे से इशक कर बैठे. इसके बाद रति ने अनिल से शादी करने का फैसला किया. हालांकि उनके माता-पिता अनिल के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थे, रति ने आगे बढ़कर कुछ समय के लिए उन्हें डेट किया. रति और अनिल ने 1985 में शादी कर ली और उसके बाद रति ने अपने परिवार के लिए अपने करियर से ब्रेक भी ले लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d83665f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
80 के दशक के मिड तक रति अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं. रति जब अपने करियर पीक थीं तो उसी दौरान एक इवेंट में उनकी मुलाकात मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से हुई. पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये एक दूसरे से इशक कर बैठे. इसके बाद रति ने अनिल से शादी करने का फैसला किया. हालांकि उनके माता-पिता अनिल के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ थे, रति ने आगे बढ़कर कुछ समय के लिए उन्हें डेट किया. रति और अनिल ने 1985 में शादी कर ली और उसके बाद रति ने अपने परिवार के लिए अपने करियर से ब्रेक भी ले लिया.
6/10
![रति के माता-पिता अनिल को अपनी बेटी के लिए आदर्श जीवनसाथी नहीं मान रहे थे और जल्द ही, उनकी ये सोच सही साबित हुई. शादी के पहले साल में रति को अपने पति की सारी हकीकत पता चल गई. अनिल एक्ट्रेस को बुरी तरह पीटा करते थे. जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, हालात बद से बदतर होते चले गए. एक इंटरव्यू के दौरान रति ने खुलासा किया था कि अनिल उन्हें पीटते थे और वह उनसे खुद को बचाने के लिए घर में इधर-उधर भागती रहती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf155a6de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रति के माता-पिता अनिल को अपनी बेटी के लिए आदर्श जीवनसाथी नहीं मान रहे थे और जल्द ही, उनकी ये सोच सही साबित हुई. शादी के पहले साल में रति को अपने पति की सारी हकीकत पता चल गई. अनिल एक्ट्रेस को बुरी तरह पीटा करते थे. जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, हालात बद से बदतर होते चले गए. एक इंटरव्यू के दौरान रति ने खुलासा किया था कि अनिल उन्हें पीटते थे और वह उनसे खुद को बचाने के लिए घर में इधर-उधर भागती रहती थीं.
7/10
![1986 में रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी एक बेटे के पेरेंट्स भी बने. बच्चा होने के बाद रति को लगा कि शायद अब उनके और उनके पति अनिल के बीच रिश्ते सुधरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रति को 30 साल तक बंद कमरों में पति के जुल्मों का शिकार होना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18746092.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1986 में रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी एक बेटे के पेरेंट्स भी बने. बच्चा होने के बाद रति को लगा कि शायद अब उनके और उनके पति अनिल के बीच रिश्ते सुधरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रति को 30 साल तक बंद कमरों में पति के जुल्मों का शिकार होना पड़ा था.
8/10
![अब अनिल के जुल्मों की इंतेहा हो गई थी और रति के सब्र का बांध भी टूट रहा था. आखिरकार 2015 में, रित ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और अपने घर से बाहर चली गईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 7 मार्च 2015 की बात है, जब एक्ट्रेस के बेटे तनुज एक फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे में थे और अनिल के गुस्से के कारण उन्हें अपनी जान का डर सताने लगा था. रिपोर्ट के मुताबिक रति ने कहा था, ''मैंने मन में सोचा कि मैं 54 साल की महिला हूं और धीरे-धीरे बूढ़ी और कमजोर हो जाऊंगी और फिर एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगीं.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c32ddce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब अनिल के जुल्मों की इंतेहा हो गई थी और रति के सब्र का बांध भी टूट रहा था. आखिरकार 2015 में, रित ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया और अपने घर से बाहर चली गईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 7 मार्च 2015 की बात है, जब एक्ट्रेस के बेटे तनुज एक फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे में थे और अनिल के गुस्से के कारण उन्हें अपनी जान का डर सताने लगा था. रिपोर्ट के मुताबिक रति ने कहा था, ''मैंने मन में सोचा कि मैं 54 साल की महिला हूं और धीरे-धीरे बूढ़ी और कमजोर हो जाऊंगी और फिर एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगीं.''
9/10
![ठीक एक हफ्ते बाद 14 मार्च 2015 को रति ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. साल 2015 में रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी का तलाक भी हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/32a03ccfe376e30cb0a7f869918353e8f22c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ठीक एक हफ्ते बाद 14 मार्च 2015 को रति ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. साल 2015 में रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी का तलाक भी हो गया था.
10/10
![अब, रति अग्निहोत्री पोलैंड में काफी समय बिताती हैं, जहां वह अपनी बहन अनीता के साथ एक इंडियन रेस्टोरेंट की मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/550319b866c18a57d557d611677289192968d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब, रति अग्निहोत्री पोलैंड में काफी समय बिताती हैं, जहां वह अपनी बहन अनीता के साथ एक इंडियन रेस्टोरेंट की मालिक हैं.
Published at : 27 Mar 2024 10:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)