Tanuj-Tanya Wedding Pics: तनुज विरवानी ने गर्लफ्रेंड तान्या संग शादी के बाद अपनी पहली तस्वीरें की शेयर, पिंक आउटफिट में कपल ने की थी ट्वीनिंग
रति अग्निहोत्री के बेटे और एक्टर तनुज विरवानी ने 25 दिसंबर, 2023 को एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में अपनी लव लाइफ तान्या जैकब संग शादी की थी. वहीं अब तनुज ने तान्या संग अपनी शादी की कईं तस्वीरें शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App27 दिसंबर, 2023 को अपने आईजी हैंडल पर तनुज विरवानी ने, तान्या जैकब के साथ अपनी शादी की पहली झलकियां शेयर की. तस्वीरों में ब्लश पिंक आउटफिट में न्यूली वेड कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
दुल्हन तान्या के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेबी पिंक कलर का साटन लहंगा पहना था जिसमें काफी बारीक एंब्राइडरी की गई थी. उन्होंने इसे मैचिंग चोली के साथ पेयर किया था और शीयर डबल दुपट्टे भी कैरी किया था. उन्होंने अपने लुक को डेवी बेस मेकअप और लाइट पिंक कलर के लिप शेड के साथ कंप्लीट किया था. तान्या ने अपने वेडिंग लुक में चार चांद लगाने के लिए एम्बेलिशड कलीरे, चूड़ा और स्टेटमेंट ज्वेलरी, जिसमें मैचिंग मांग-टीका और झुमके के साथ एक भारी कुंदन नेकपीस पहना था.
वहीं दूल्हे मियां तनुज ने भी लाइट पिंक कलर का सिंपल कुर्ता पहना था और वे काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे. इसे उन्होंने थोड़े डार्क पिंक कलर के बंदगला शेरवानी के साथ पेयर किया था. राजपूताना लुक में उन्होंने एक तलवार भी ली थी जो उनकी कमर के चारों ओर बंधी हुई थी।
वहीं तनुज द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वे अपनी दुल्हन तान्या संग खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में तान्या अपने हैंडसम दूल्हे तनुज के माथे पर किस करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि तनुज घुटनो के बल बैठे हैं और उन्होंने तान्या का एक हाथ भी थामा हुआ है.
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने के साथ तनुज ने कैप्शन में प्यारा सा नोट भी लिखा है
उन्होंने लिखा, “और ऐसे ही हम एक थे. दो रूह. दो दिल जो अब एक होकर धड़कते हैं. आज हमारी बाकी का लाइफ का पहला दिन है और मैं उन सभी ग्लोरियस एडवेंचर का इंतजार कर रहा हूं जो लाइफ ने हमारे लिए रखे हैं, मिसेज विरवानी तान्या जैकब”
बता दें कि तनुज और तान्या की शादी की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -