13 साल बड़े Naseeruddin Shah पर कैसे आया था इस एक्ट्रेस का दिल? कई साल लिव इन में रहने के बाद की थी शादी, जानें किस्सा
18 मार्च 1957 को जन्मीं रत्ना पाठक की मां रत्ना पाठक थीं जिन्होंने 50's से लेकर 90's तक लगभग 120 फिल्मों में काम किया था. रत्ना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक भी एक्ट्रेस हैं जो एक्टर पंकज कपूर की पत्नी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरत्ना पाठक ने मुंबई से ही पढ़ाई की है. वहीं 1981 के बैच में रत्ना पाठक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा भी ज्वाइन किया था. लेकिन नसरीरुद्दीन शाह से रत्ना पाठक की मुलाकात सत्यदेव दुबे के प्ले (1975) में हुई थी. बाद में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
जब उन्होंने शादी का विचार बनाया तो बहुत मुश्किलें आईं. नसीरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी हीबा भी थी. लगभग 7 साल रत्ना पाठक के साथ नसीरुद्दीन रिलेशनशिप में रहे. इस बारे में रत्ना पाठक ने तलाक को लेकर खुलकर बात की.
नसीरुद्दीन शाह के तलाक पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे उनकी पिछली जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं था, मैं उनसे प्यार करती थी. वो काफी समय से अपनी एक्स वाइफ से अलग थे और उसी बीच उनका रिश्ता बना. वो भी पास्ट जैसा लग रहा था, फिर मैं आई, जब तक मैं आखिरी हूं, ठीक हूं.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 साल रत्ना और नसीरुद्दीन शाह लिव इन में रहे. शादी की बात जब रत्ना पाठक ने अपने घर में की तो उनके पैरेंट्स इससे काफी नाराज थे. एक तो नसीरुद्दीन शाह का धर्म बीच में आया ऊपर से वो रत्ना से 13 साल बड़े हैं. हालांकि बहुत मुश्किलों के साथ उनकी साल 1982 में शादी हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद नसीरुद्दीन और रत्ना जब हनीमून पर गए तो वो अधूरा रह गया. उस दौरान फिल्म जाने भी दो यारों की शूटिंग के लिए हनीमून बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ा था. हालांकि शादी के करीब 41 सालों के बाद भी दोनों साथ हैं.
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के दो बच्चे विवान और इमाद शाह हैं. विवान 2011 में फिल्म '7 खून माफ' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं.
रत्ना पाठक ने 'निल बटे सन्नाटा', 'लिप्स्टिक अंडर माई बुरखा', 'कपूर एंड सन्स', 'खूबसूरत', 'हम दो हमारे दो', 'जाने तू या जाने ना', 'गोलमाल 3', 'थप्पड़', 'धक-धक', 'अटैक: पार्ट 1', 'मिर्च मसाला', 'मंडी' जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं रत्ना ने टीवी पर 'सारा भाई वर्सेस सारा भाई' जैसा सुपरहिट सीरियल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -