नसीरुद्दीन शाह से रत्ना पाठक की शादी नहीं करवाना चाहते थे घरवालों, धर्म नहीं एक्टर की ये चीज बनी थी वजह
रत्ना पाठक ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने घर पर नसीरुद्दीन शाह से शादी की बात की, तो उनकी फैमिली काफी नाराज हुई थी. वो सब इस शादी के खिलाफ थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरत्ना ने खुलासा किया कि, ' शादी की बात सुनकर बाबा और मां परेशान हो गए और सोचने लगे कि ये हमारी फैमिली में क्या होने वाला है.’
एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मेरी फैमिली की चिंता की वजह ये नहीं थी कि नसीर मुस्लिम है या मुझसे उम्र में बड़े हैं बल्कि वो इसलिए खफा थे कि नसीर शादीशुदा और एक बेटी के पिता थे.’
रत्ना ने आगे कहा कि, मेरे पेरेंट्स को ये बात भी रास नहीं आ रही थी कि नसीर एक एक्टर थे और उनकी शक्ल भी कुछ खास अच्छी नहीं थी. ऐसे में वो ये सोचकर परेशान थी कि हम लाइफ में क्या करेंगे और जिंदा कैसे रहेंगे. हालांकि फिर वो मान भी गए और हमारी शादी हो गई.’
बता दें कि रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन शाह की शादी साल 1982 में हुई थी औऱ आज भी ये कपल एक-दूसरे के साथ है. दोनों के दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह भी. जोकि दोनों ही एक्टर हैं.
रत्ना पाठक ने अपने अभी तक के करियर में 'जाने तू या जाने ना' , 'गोलमाल 3', 'कपूर एंड संस', 'निल बटे सन्नाटा' और 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' जैसी फिल्मों में काम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -