एक्सप्लोरर
Raveena Tandon Wedding Pics: 100 साल पुरानी डोली में बैठ फेरों के लिए पहुंची थीं रवीना टंडन, देखिए शाही शादी की अनदेखी तस्वीरें
Raveena Tandon Pics: एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दीवाना बनाए हुए है. आज हम आपको एक्ट्रेस की शाही शादी की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. जब वो 100 साल पुरानी डोली में बैठी थीं.
![Raveena Tandon Pics: एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दीवाना बनाए हुए है. आज हम आपको एक्ट्रेस की शाही शादी की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं. जब वो 100 साल पुरानी डोली में बैठी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/f7f2409f1b8d4095ec911840b0d630fc1681719024946276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवीना टंडन की शादी की तस्वीरें
1/6
![फिल्म “पत्थर के फूल” से अपना शुरू करने वाली रवीना टंडन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. आज भी एक्ट्रेस वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/24496cbbaf0e427ad688cf6ad6f4183285f4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म “पत्थर के फूल” से अपना शुरू करने वाली रवीना टंडन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिए कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया है. आज भी एक्ट्रेस वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं.
2/6
![लेकिन इस रिपोर्ट में हम उनके करियर नहीं बल्कि शाही शादी की बात करने वाले हैं. रवीना ने अपने करियर के पीक पर हजारों फैंस का दिल तोड़ते हुए अनिल थडानी से शादी की थी. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से की हई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/2a29ed89bad1b65e208589acbfd62fac63188.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इस रिपोर्ट में हम उनके करियर नहीं बल्कि शाही शादी की बात करने वाले हैं. रवीना ने अपने करियर के पीक पर हजारों फैंस का दिल तोड़ते हुए अनिल थडानी से शादी की थी. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से की हई थी.
3/6
![रवीना और अनिल की शादी 22 फरवरी 2004 में राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. जो बी-टाउन की महंगी और यादगार शादियों में से एक है. जिसमें एक्ट्रेस 100 साल पुरानी डोली में बैठकर फेरों के लिए मंडप पहुंची थीं. कहा जाता है कि इस डोली में कभी मेवाड़ की रानी बैठती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/ca904b06f6fe47b3f603c470aa2f6349a540c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवीना और अनिल की शादी 22 फरवरी 2004 में राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. जो बी-टाउन की महंगी और यादगार शादियों में से एक है. जिसमें एक्ट्रेस 100 साल पुरानी डोली में बैठकर फेरों के लिए मंडप पहुंची थीं. कहा जाता है कि इस डोली में कभी मेवाड़ की रानी बैठती थीं.
4/6
![वहीं बात करें एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की तो उन्होंने अपनी शादी में अपनी मां का लहंगा पहना हुआ था. जिसे दिल्ली के डिजाइनर मानव गंगवानी ने फिर से सजाया था. इस लहंगे में रवीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/49345dc88c28bea47582c490aeab3274e1f0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की तो उन्होंने अपनी शादी में अपनी मां का लहंगा पहना हुआ था. जिसे दिल्ली के डिजाइनर मानव गंगवानी ने फिर से सजाया था. इस लहंगे में रवीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
5/6
![बता दें कि एक्ट्रेस आज अपनी एक्टिंग के साथ शादीशुदा लाइफ में भी काफी खुश हैं. कपल एक बेटी राशा और बेटे रणबीरवर्धन के पेरेंट्स हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/17890bd02ca70edc099754700bcf90cffb439.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एक्ट्रेस आज अपनी एक्टिंग के साथ शादीशुदा लाइफ में भी काफी खुश हैं. कपल एक बेटी राशा और बेटे रणबीरवर्धन के पेरेंट्स हैं.
6/6
![वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना को आखिरी बार वेब सीरीज “अरण्यक” में देखा गया था. सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/463f6d9fc0f472155eae3a5a0d9716e90cbab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना को आखिरी बार वेब सीरीज “अरण्यक” में देखा गया था. सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Published at : 17 Apr 2023 02:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)