एक्सप्लोरर
प्यार के लिए शोबिज छोड़ने को तैयार थीं रवीना टंडन, फिर इस एक्टर के धोखे ने बदला फैसला
Raveena Tandon Birthday Special: रवीना टंडन एक दौर में सभी के दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यार के मामले में उनकी किस्म्त खराब रही? उन्हें एक जाने-माने एक्टर से धोखा मिला.

रवीना टंडन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 90 के दशक में उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक समय ऐसा आया था जब वे अपना करियर छोड़ने के लिए तैयार हो गई थीं.
1/9

रवीना टंडन ने 1991 की फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने 'पहला नशा', 'एक ही रास्ता', 'जमाने से क्या डरना', 'अंदाज अपना अपना', 'दिलवाले' और 'जमाना दीवाना' जैसी फिल्मों में काम किया.
2/9

उन्होंने अजय देवगन, शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, गोविंदा से लेकर अनिल कपूर तक के साथ काम किया. ऐसे में उनका नाम कई बॉलीवुड सितारों के साथ जुड़ा. इस लिस्ट में अजय देवगन, सनी देओल और अक्षय कुमार का नाम शामिल है.
3/9

रवीना टंडन और अक्षय कुमार का अफेयर काफी चर्चा में रहा. रवीना और अक्षय की सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता टूट गया. इस बारे में खुद रवीना ने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने अक्षय पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था.
4/9

रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अपने और अक्षय की सगाई को लेकर कहा था- 'बहुत ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी. पंडित के साथ पूजा और सब कुछ करते हुए. उनका परिवार दिल्ली से आया था, मेरा परिवार दिल्ली से आया था. उनके एक बुजुर्ग ने मेरे सिर पर लाल दुपट्टा डाल दिया था और मुझे लगता है कि इसे शादी समझ लिया गया.'
5/9

अक्षय की बेवफाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा था-'हमने दोस्त की तरह शुरुआत की थी. हम एक-दूसरे को तभी जान पाए जब हम अमेरिका और कनाडा में कुछ शो के लिए साथ गए. मुझे लगता है कि वफादारी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, लेकिन मैं उसके लिए इतना मायने नहीं रखता.'
6/9

रवीना ने कहा था- 'वो मुझसे उम्मीद करता था कि मैं हर बार उसे माफ कर दूं और वापस ले लूं. मैंने ऐसा तीन साल तक किया जब तक कि आखिरी दौर नहीं आ गया.'
7/9

रवीना ने आगे बताया था- 'अक्षय हर लड़की को प्रपोज करते थे और जिस स्पीड से वो आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें जल्द ही मुंबई की तीन-चौथाई लड़कियों के पेरेंट्स को 'मॉम और डैड' कहकर बुलाना पड़ेगा.'
8/9

रवीना ने खुलासा किया था कि उन्होंने अक्षय को रेखा के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. इतना ही नहीं एक्टर ने सुष्मिता सेन और फिर दो और एक्ट्रेसेस के साथ भी सगाई की थी.
9/9

कहा जाता है कि अक्षय कुमार के लिए रवीना शोबिज तक छोड़ने के लिए तैयार थीं. हालांकि उनके धोखे के बाद उन्होंने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया और आज तक इंडस्ट्री में बनी हुई हैं.
Published at : 26 Oct 2024 12:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट
Advertisement
