रवीना टंडन ने खास अंदाज में मनाया पति अनिल थडानी का बर्थडे, Kiss देकर किया जन्मदिन Wish
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने 3 अक्टूबर 2022 को अपने पति फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी का बर्थडे सेलीब्रेट किया. पति के बर्थडे पर रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कर प्यार जताते हुए उनका बर्थडे विश किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की, जिसमें उन्होंने ब्लू टॉप पहना है तो वहीं अनिल ने भी ब्लू टी—शर्ट पहनी है. इन तस्वीरों में रवीना पति अनिल को प्यार जताती दिख रही हैं और उन्हें पति से गले लगा रही हैं.
रवीना ने पति अनिल संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह पति को गाल पर किस करती दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, बर्थडे बॉय ब्लू, 3 अक्टूबर.
रवीना द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में बेटी राशा टंडानी समेत और परिवार के सदस्य दिख रहे हैं.
चंकी पांडे, संजय कपूर, नीलम कोठारी जैसे कई बॉलीवुड सेलीब्रेटीज ने अनिल को जन्मदिन विश किया.
बता दें अनिल और रवीना ने 2002 में शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं. राशा और रणबीर बर्धन. 1995 में रवीना जब महज 21 साल की तभी वह दो बेटियों की सिंगल मदर बन गई थीं.
उन्होंने दो बेटियों को पूजा और छाया को एडॉप्ट किया था. अब दोनों की शादी हो गई है और दोनों के बच्चे भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -