कभी सौतन पर फेंका जूस, तो कभी रणवीर को सेट से निकाला, गुस्से से तिलमिला कर रवीना ने कर चुकी हैं ऐसे काम
रवीना टंडन ने अपने तीन दशक के करियर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन इस दौरान कई ऐसे वाक्या भी हुए जब सभी को सेट पर एक्ट्रेस का गुस्सा देखने को मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब एक बार एक्ट्रेस फिल्म ‘मोहरा’ के ब्लॉकबस्टर गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ की शूटिंग कर रही थीं. तो उन्होंने अपने सेट पर मौजूद एक बच्चे को बाहर निकलवा दिया था.
दरअसल वो बच्चा रवीना को बार-बार घूर रहा था. जिसकी वजह से रवीना शूटिंग के दौरान परेशान हो रही थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब वो बच्चा इंडस्ट्री का सुपरस्टार बन चुका है जिसका नाम रणवीर सिंह है.
इसके अलावा एक बार गुस्से से तिलमिला कर रवीना ने अपनी सौतन के ऊपर जूस फेंक दिया था. दरअसल रवीना ने अनिल थडानी से शादी की है. जिनकी शादी पहले नताशा सिप्पी से हुई थी. फिर नताशा को तलाक देकर अनिल ने रवीना से शादी कर ली थी.
वहीं जब अनिल से शादी के बाद एक पार्टी में रवीना की मुलाकात नताशा से हुई थी. तो वहां दोनों में तकरार हो गई. रवीना को लग रहा था कि नताशा बार-बार अनिल के पास आने की कोशिश कर रही हैं. इसलिए उन्होंने नताश पर जूस फैंक दिया. इसका खुलासा नताशा ने एक इंटरव्यू में किया था.
बता दें कि रवीना ने अपना करियर फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अभी भी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -