Airport Fashion: रवीना टंडन की डिट्टो कॉपी हैं बेटी राशा थडानी, एयरपोर्ट पर खुले बालों में लगीं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें
रवीना ने जिस हिसाब से खुद को मैंटेन कर रखा है उन्हें देखकर कई बार लोग ये कमेंट भी करते हैं कि दोनों मां बेटी कम और बहनें ज्यादा लग रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में राशा और रवीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जहां मां-बेटी काफी कूल लग रही थीं.एयरपोर्ट से दोनों की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
जहां राशा क्रीम कलर की स्वैट शर्ट के साथ ब्लैक लैदर पैंट्स और ब्लैक शूज़ पहने कूल लग रही हैं तो वहीं ऑल ब्लैक लुक के साथ व्हाइट शूज़ पेयर कर के रवीना सुपर कूल लग रही हैं.
एयरपोर्ट पर दोनों ने पैपराज़ी को तसल्ली से पोज़ भी दिए.वैसे आपको बता दें कि राशा एक पॉपुलर स्टार किड तो हैं ही, लेकिन अब जल्द ही वो बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने वाली हैं.
सारा अली ख़ान, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर से वरुण धवन तक तमाम स्टार किड्स हैं जो एक्टिंग की दुनिया में काम कर रहे हैं.अब इस लिस्ट में राशा भी नाम जुड़ने वाला है.
इतना ही नहीं अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्से होंगे जो अगले साल यानी साल 2024 में 9 फरवरी को रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -