एक्सप्लोरर
Stars Adopted Child: ये हैं बॉलीवुड के नेकदिल सितारे, कम उम्र में अनाथ बच्चों को गोद लेकर दिया मां बाप का प्यार
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने दुनिया जहां की बातों और तानों को ताक पर रखकर कम उम्र में बच्चों को गोद लिया है. जानें इन सितारों के बारे में..
![बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने दुनिया जहां की बातों और तानों को ताक पर रखकर कम उम्र में बच्चों को गोद लिया है. जानें इन सितारों के बारे में..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/6c07dcb73021d1475784bdd10766aa791669798073328353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टार्स के गोद लिए हुए बच्चे
1/7
![बॉलीवुड सितारे अपने ग्लैमर और फिल्मों के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. इन सितारों ने जरुरतमंद बच्चों को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि मां-बाप का प्यार भी दिया. आइए देखते हैं ऐसे ही सितारों की लिस्ट.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/e3bedaba50e27fb6063089cc384d180912918.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सितारे अपने ग्लैमर और फिल्मों के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. इन सितारों ने जरुरतमंद बच्चों को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि मां-बाप का प्यार भी दिया. आइए देखते हैं ऐसे ही सितारों की लिस्ट.
2/7
![ऐक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 90 के दशक में दो बेटियों-छाया और पूजा को गोद लिया था. उस वक्त रवीना की उम्र 21 साल थी. इस वजह से उन्होंने कई सालों तक इस बात को छुपा कर रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/fe6e3fdff323432a3f27f8bbcc4306a7ed5c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने 90 के दशक में दो बेटियों-छाया और पूजा को गोद लिया था. उस वक्त रवीना की उम्र 21 साल थी. इस वजह से उन्होंने कई सालों तक इस बात को छुपा कर रखा था.
3/7
![सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके ऐक्टिंग करियर से ज्यादा उनके जरिए किए गए सोशल वर्क और 24 साल की कम उम्र में बच्चे को गोद लेने के बड़े और बोल्ड फैसले के लिए जाना जाता है. वह दो गोद ली हुई बच्चियों की मां हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/d6e7c00979ddc0644986ca94f1dea1064ce51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके ऐक्टिंग करियर से ज्यादा उनके जरिए किए गए सोशल वर्क और 24 साल की कम उम्र में बच्चे को गोद लेने के बड़े और बोल्ड फैसले के लिए जाना जाता है. वह दो गोद ली हुई बच्चियों की मां हैं.
4/7
![अनाथ बच्चों को नई जिंदगी देने की लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी छोटी बेटी दिशानि को कूड़े के ढेर में पाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/c41dfc50999af3c8d8076b82e720ed28bdb83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनाथ बच्चों को नई जिंदगी देने की लिस्ट में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी छोटी बेटी दिशानि को कूड़े के ढेर में पाया था.
5/7
![सनी लियोनी (Sunny Leone) ने 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की बेटी को गोद लिया था. इस बच्ची का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/f9657f91ab8c33b0c13abe7acf14af3087780.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से 21 महीने की बेटी को गोद लिया था. इस बच्ची का नाम उन्होंने निशा कौर वेबर रखा.
6/7
![बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और समीर सोनी साल 2011 में शादी के बंधन मे बंधे थे. नीलम हमेशा से एक बच्ची को गोद लेना चहती थीं. शादी के कुछ सालों बाद उन्होंने एक सात महीने की बच्ची को गोद लिया और उसका नाम अहाना रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/6278395695cc759e9234b22b7f598bcc163ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और समीर सोनी साल 2011 में शादी के बंधन मे बंधे थे. नीलम हमेशा से एक बच्ची को गोद लेना चहती थीं. शादी के कुछ सालों बाद उन्होंने एक सात महीने की बच्ची को गोद लिया और उसका नाम अहाना रखा.
7/7
![सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan Sister) की बहन अर्पिता खान शर्मा के बारे में तो शायद हर कोई जानता है. उनके पिता सलीम खान ने अर्पिता खान शर्मा को उस वक्त गोद लिया था, जब वो उन्हें अनाथ हालत में सड़क पर रोती हुईं मिली थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/be939359ea80f7bb6c8fb74cc8d588cb4e727.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan Sister) की बहन अर्पिता खान शर्मा के बारे में तो शायद हर कोई जानता है. उनके पिता सलीम खान ने अर्पिता खान शर्मा को उस वक्त गोद लिया था, जब वो उन्हें अनाथ हालत में सड़क पर रोती हुईं मिली थीं.
Published at : 30 Nov 2022 03:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)