Cricketer Wife: शोएब अख्तर ने खुद से आधी उम्र की लड़की से इतने रकम की मेहर पर रचाया था निकाह, देखिए बेगम रूबाब खान के साथ खास तस्वीरें
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम तमाम रिकॉर्ड हैं. इसके साथ ही शोएब अख्तर ने मैदान और मैदान के बाहर खूब विवादों के चलते सुर्खियां बटोरी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा ही एक विवाद जुड़ा है उनके निकाह से है. दरअसल, साल 2014 में 25 जून को शोएब अख्तर ने रुबाब खान नाम की हसीना से निकाह रचाया था.
शोएब और रुबाब की जोड़ी दुनिया की सबसे बेमिसाल जोड़ियों में शुमार है लेकिन सालों पहले निकाह के समय शोएब खासा विवादों में आ गए थे.
दरअसल, जब शोएब अख्तर ने रुबाब खान से निकाह रचाया था उस वक्त शोएब की उम्र 38 साल थी और रुबाब महज 20 साल की ही थीं. ऐसे में शोएब अपनी बेगम से उम्र में करीब दोगुने बड़े हैं.
खबर के मुताबिक अख्तर ने माता-पिता की मौजूदगी में खैबर पख्तून ख्वाह प्रांत के हरिपुर में निकाह किया था. निकाह में 5 लाख रुपए का मेहर रखा गया था.
पाकिस्तानी मीडिया ने 7 जून को यह खबर जारी की थी कि अख्तर और रुबाब के निकाह की बात शोएब की हज यात्रा के दौरान शुरू हुई थी. अख्तर की मुश्ताक खान (रुबाब के पिता) से मुलाकात इसी यात्रा के दौरान हुई थी.
हज से लौटने के बाद दोनों परिवार कई बार आपस में मिले-जुले. उसके बाद ही दोनों का रिश्ता तय हुआ. तब अख्तर ने ट्विटर पर इस खबर का खंडन करते हुए मीडिया को गैरजिम्मेदार बताया था.
निकाह की खबर के बाद जहां कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी थी, तो कुछ उनका मजाक उड़ा रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -