एक केस, एक सॉरी और एक दिन...Madhubala और Dilip Kumar के 9 साल के प्यार का ऐसे हुआ था अंत
प्यार के दिन यानी के वैलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला ताउम्र प्यार के लिए तरसती रहीं और इसी इंतजार में इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधुबाला और दिलीप कुमार के प्यार के किस्से आज भी फिल्म इंडस्ट्री में गूंजते हैं दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन एक जिद ने दोनों की इस खूबसूरत प्रेम कहानी का दी एंड कर दिया.
दिलीप कुमार और मधुबाला प्यार में थे जब एक अदालती मामले ने उनके बीच दरार पैदा कर दी. मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान ने 10 दिनों के लिए 'नया दौर' के लिए अपनी बेटी की शूटिंग के बाद फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा पर मुकदमा दायर किया, जिसमें दिलीप कुमार भी थे. इसी ने दोनों के बीच में दरार डाल दी.
हालांकि ऐसा कहा जाता है कि केस खत्म होने के बाद दिलीप कुमार मधुबाला से सुलह करने को तैयार हो गए थे, लेकिन उनकी एक ही शर्त थी. मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार उनके पिता से माफी मांगे.
News18 उर्दू के साथ एक साक्षात्कार में, मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण ने एक बार खुलासा किया था कि दिलीप कुमार और मधुबाला की शादी से उनके पिता को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन यह अदालत का मामला था जिसने सब कुछ बर्बाद कर दिया.
मधुर ने साझा किया कि मामला खत्म होने के बाद, दिलीप कुमार ने मधुबाला को प्रस्ताव दिया कि उन्हें अपनी सभी फिल्में खत्म कर लेनी चाहिए ताकि वे अपनी शादी की योजना बनाना शुरू कर सकें.
उन्होंने बताया, “दिलीप कुमार घर आए और उनसे कहा कि तुम इन सभी अधूरी फिल्मों को खत्म कर दो और हम शादी कर लेंगे. मधुबाला ने कहा ठीक है लेकिन आपको मेरे पिता से सॉरी कहना होगा. ”
दिलीप कुमार ने मधुबाला की इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया. मधुर ने कहा,'वह खेद उनका अहंकार बन गया. यह उनका अहंकार था कि, 'मैं सॉरी नहीं कहूंगा.' यह माफी उनके रिश्ते में डीलब्रेकर बन गई. मधुर ने साझा किया, “मधुबाला ने कहा कि अगर आप सॉरी नहीं कहेंगे, तो मैं नहीं कर सकती … मैं उनकी बेटी हूं. उन्होंने ये भी कहा, आपको बस घर के अंदर कहना है, बाहर कहीं नहीं. ''
लेकिन दिलीप साहब सॉरी बोलने से इनकार कर दिया. इस पर मधुबाला ने कहा, 'देखो, अगर तुम उसे सॉरी नहीं कहने जा रहे हो, तो मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती. इससे मधुबाला का दिल टूट गया. मधुर ने आगे याद किया, ''इतनी छोटी सी बात पर उनका 9 साल का प्यार एक दिन में खत्म हो गया.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -