एक्सप्लोरर
कितनी बदल गई हैं अपने जमाने की ग्लैमरस हीरोइन Reena Roy, नागिन एक्ट्रेस को देख पहचानना मुश्किल
Reena Roy Then And Now: रीना रॉय की एक्टिंग और डांस का जवाब नहीं. फैशन और ग्लैमरस रोल के लिए रीना काफी चर्चा में रही हैं. अब रीना रॉय के लुक में काफी बदलाव आ गया है.
![Reena Roy Then And Now: रीना रॉय की एक्टिंग और डांस का जवाब नहीं. फैशन और ग्लैमरस रोल के लिए रीना काफी चर्चा में रही हैं. अब रीना रॉय के लुक में काफी बदलाव आ गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/d2cfa7b060970ed829ff3f64e41229091660818357625505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रीना रॉय
1/10
![अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस हीरोइन रीना रॉय (Reena Roy) जल्द ही छोटे परदे पर रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर्स 2 (Superstar Singers 2) में गेस्ट जज बनकर नजर आएंगी. इसका प्रोमो जारी हो गया है जिसमें रीना रॉय को देख उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/9231a99baaff0dfd02a828f6539a769c5811b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस हीरोइन रीना रॉय (Reena Roy) जल्द ही छोटे परदे पर रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर्स 2 (Superstar Singers 2) में गेस्ट जज बनकर नजर आएंगी. इसका प्रोमो जारी हो गया है जिसमें रीना रॉय को देख उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया.
2/10
![70 के दशक की सुपरस्टार हीरोइन रीना रॉय अब बिल्कुल बदल गई हैं. दिग्गज अभिनेत्री का लुक देख फैंस दंग रह गए, उनकी अदाएं और जलवे भले बरकार हैं, लेकिन नागिन एक्ट्रेस पर अब उम्र का असर दिखने लगा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/9d37abf46c4c361f5d3a6f76185db5e6d9fbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
70 के दशक की सुपरस्टार हीरोइन रीना रॉय अब बिल्कुल बदल गई हैं. दिग्गज अभिनेत्री का लुक देख फैंस दंग रह गए, उनकी अदाएं और जलवे भले बरकार हैं, लेकिन नागिन एक्ट्रेस पर अब उम्र का असर दिखने लगा है.
3/10
![हालांकि वह 65 की उम्र में भी काफी बिंदास और एनर्जी से भरपूर नजर आ रही हैं. इस शो में उन्होंने डांस और डायलॉगबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनके लुक के चर्चे हो रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/7e466c2cc89226569312efc7e491018573836.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि वह 65 की उम्र में भी काफी बिंदास और एनर्जी से भरपूर नजर आ रही हैं. इस शो में उन्होंने डांस और डायलॉगबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर उनके लुक के चर्चे हो रहे हैं.
4/10
![रीना रॉय अपने जमाने की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रही हैं. उनकी एक्टिंग और डांस का जवाब नहीं. अभिनेत्री ने लंबे समय तक हिट फिल्में देकर बड़े परदे पर राज किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/28fb0e44e67e911895c9f0ac3b3d027981eb7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रीना रॉय अपने जमाने की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रही हैं. उनकी एक्टिंग और डांस का जवाब नहीं. अभिनेत्री ने लंबे समय तक हिट फिल्में देकर बड़े परदे पर राज किया है.
5/10
![रीना रॉय बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा है, जिन्होंने मुख्य भूमिका से लेकर मां तक के सभी किरदारों को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी निखाया. उनका नाम अपने समय में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल रहा है. साथ ही फैशन और ग्लैमरस रोल के लिए रीना काफी चर्चा में रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/8f0c45431b065656c275967f8e8da864e8b14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रीना रॉय बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा है, जिन्होंने मुख्य भूमिका से लेकर मां तक के सभी किरदारों को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी निखाया. उनका नाम अपने समय में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल रहा है. साथ ही फैशन और ग्लैमरस रोल के लिए रीना काफी चर्चा में रही हैं.
6/10
![अब रीना रॉय के लुक में काफी बदलाव आया गया है, एक जमाने में वह बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल और सेक्सी हीरोइन रही हैं. उनके वेस्टर्न से लेकर इंडियन स्टाइल पर फैंस फिदा हो जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/773937386c9b6b9c5b1fafe390940da647c0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब रीना रॉय के लुक में काफी बदलाव आया गया है, एक जमाने में वह बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल और सेक्सी हीरोइन रही हैं. उनके वेस्टर्न से लेकर इंडियन स्टाइल पर फैंस फिदा हो जाते थे.
7/10
!['जरूरत' फिल्म के बाद रीना रॉय को 'जैसे को तैसा' में नोटिस किया गया और फिर वह साल 1976 में आई फिल्म 'नागिन' और 'कालीचरण' से पूरे देश में सबसे ज्यादा हिट हीरोइन का नाम कमा चुकी थीं. नागिन में रीना रॉय का काफी सेक्सी अवतार देखने को मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/fe3c422493ff09c4689095f95e4f3538da0cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'जरूरत' फिल्म के बाद रीना रॉय को 'जैसे को तैसा' में नोटिस किया गया और फिर वह साल 1976 में आई फिल्म 'नागिन' और 'कालीचरण' से पूरे देश में सबसे ज्यादा हिट हीरोइन का नाम कमा चुकी थीं. नागिन में रीना रॉय का काफी सेक्सी अवतार देखने को मिला था.
8/10
![रीना रॉय अपनी पुानी फिल्मों में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं, लेकिन समय के साथ वह इतनी बदल गईं कि लोग उन्हें कई बार पहचान भी नहीं पाते थे. फिल्मों से दूर रीना बहुत लंबे समय बाद किसी टीवी शोज में नजर आई आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/82126ecec220680afb2b8b194579b31325d58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रीना रॉय अपनी पुानी फिल्मों में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं, लेकिन समय के साथ वह इतनी बदल गईं कि लोग उन्हें कई बार पहचान भी नहीं पाते थे. फिल्मों से दूर रीना बहुत लंबे समय बाद किसी टीवी शोज में नजर आई आएंगी.
9/10
![समय के साथ रीना रॉय ने बॉलीवुड में तो अपना मुकाम हासिल किया ही इसके साथ ही उनके लुक में बदलाव लगातार देखने को मिले. एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया था और उन्होंने इंडस्ट्री में सोशल गैदरिंग से भी दूरी बना ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/ba693de6077994ee133148e835d61ea903588.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समय के साथ रीना रॉय ने बॉलीवुड में तो अपना मुकाम हासिल किया ही इसके साथ ही उनके लुक में बदलाव लगातार देखने को मिले. एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया था और उन्होंने इंडस्ट्री में सोशल गैदरिंग से भी दूरी बना ली थी.
10/10
![अपने ग्लैमर से लोगों को दीवाना बनाने वालीं रीना रॉय को वजन के कारण भी काम मिलने में मुश्किल आई थीं. रीना आखिरी बार साल 2000 में 'रिफ्यूजी' फिल्म में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/b5f1ce66a564401227d1395d1ba2a5ec1d22a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने ग्लैमर से लोगों को दीवाना बनाने वालीं रीना रॉय को वजन के कारण भी काम मिलने में मुश्किल आई थीं. रीना आखिरी बार साल 2000 में 'रिफ्यूजी' फिल्म में नजर आई थीं.
Published at : 18 Aug 2022 06:44 PM (IST)
Tags :
Reena Royऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)