एक्सप्लोरर
Rekha and Jaya Bachchan: जब गुस्से में आकर सबके सामने जया बच्चन ने रेखा को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, देखते रह गए Amitabh Bachchan
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/7eefb7d38506b2cba738e711b25b8b8e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
![अमिताभ बच्चन ने हमेशा रेखा संग अपने प्यार भरे रिश्ते से इनकार किया और इस पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन रेखा ने इशारों ही इशारों में कई बार इस रिश्ते पर काफी कुछ कहा. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/aa23f55217e9569ca63d2aa8d00a2405c3a7d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन ने हमेशा रेखा संग अपने प्यार भरे रिश्ते से इनकार किया और इस पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन रेखा ने इशारों ही इशारों में कई बार इस रिश्ते पर काफी कुछ कहा. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7
![यही कारण है कि दोनों के बारे में आज भी खूब बातें होती हैं और इन दोनों से जुड़े ना जाने कितने किस्से बॉलीवुड गलियारों में गूंजते रहते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/e36015a476590e86009eac0ed0e9842373c4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही कारण है कि दोनों के बारे में आज भी खूब बातें होती हैं और इन दोनों से जुड़े ना जाने कितने किस्से बॉलीवुड गलियारों में गूंजते रहते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7
![ऐसा ही किस्सा एक और है जिसमें अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ शामिल हैं जया बच्चन भी. कहा जाता है कि एक बार जया बच्चन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सबके सामने रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/3bb45b97cb903c97773e2fab404fcc8e69470.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा ही किस्सा एक और है जिसमें अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ शामिल हैं जया बच्चन भी. कहा जाता है कि एक बार जया बच्चन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सबके सामने रेखा को थप्पड़ तक मार दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7
![मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये किस्सा राम बलराम की शूटिंग के दौरान का है. उस वक्त जया बच्चन दोनों के अफेयर के बारे में काफी कुछ सुन चुकी थीं. और धीरे-धीरे सब उनके बर्दाश्त से बाहर होता जा रहा था. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/aeb7196b5f6f668394ee61f360f57d34ad1cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये किस्सा राम बलराम की शूटिंग के दौरान का है. उस वक्त जया बच्चन दोनों के अफेयर के बारे में काफी कुछ सुन चुकी थीं. और धीरे-धीरे सब उनके बर्दाश्त से बाहर होता जा रहा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7
![उन्होंने कोशिश की थी कि राम बलराम में रेखा और अमिताभ साथ काम ना कर सके. लेकिन जया बच्चन की सारी कोशिशें विफल हुईं. रेखा और अमिताभ इस फिल्म के लिए साइन कर लिए गए. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/cd980780561b89872b68d0c8bd6640d5762c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कोशिश की थी कि राम बलराम में रेखा और अमिताभ साथ काम ना कर सके. लेकिन जया बच्चन की सारी कोशिशें विफल हुईं. रेखा और अमिताभ इस फिल्म के लिए साइन कर लिए गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7
![कहा जाता है कि एक बार सेट पर जया बच्चन बिना अमिताभ को बताए ही पहुंच गईं और वहां उन्होंने रेखा को कोने में अमिताभ बच्चन से बात करते हुए देखा. ये बात जया बच्चन बर्दाश्त नहीं कर सकीं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/192ecceacaa7295fd7d3279802b7e040b469a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि एक बार सेट पर जया बच्चन बिना अमिताभ को बताए ही पहुंच गईं और वहां उन्होंने रेखा को कोने में अमिताभ बच्चन से बात करते हुए देखा. ये बात जया बच्चन बर्दाश्त नहीं कर सकीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7
![वो दोनों के पास गईं और गुस्से में उन्होंने रेखा को जोरदार तमाचा जड़ दिया. ये देख हर कोई दंग रह गया और अमिताभ इससे पहले कुछ समझ पाते सब हो गया. आखिरकर अमिताभ ये देख गुस्से में वहां से चले गए. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/169f51a11cffe7275d203cf4fbb46e2ca55b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वो दोनों के पास गईं और गुस्से में उन्होंने रेखा को जोरदार तमाचा जड़ दिया. ये देख हर कोई दंग रह गया और अमिताभ इससे पहले कुछ समझ पाते सब हो गया. आखिरकर अमिताभ ये देख गुस्से में वहां से चले गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 01 Feb 2022 10:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)