Kissa: एक घटना की वजह से 23 साल तक रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं की थी एक-दूसरे से बात, फिर इस शख्स ने करवाई दोस्ती
दरअसल ये किस्सा रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा की एक फिल्म से जुड़ा हुआ है. जिसके सेट पर दोनों के बीच ऐसी कहा-सुनी हुई थी कि उन्होंने आपस में 23 साल कर एक-दूसरे से बात नहीं की थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी पर्दे पर काफी हिट रहती थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. लेकिन जब ये दोनों साल 1988 में राकेश रोशन की फिल्म “खून भरी मांग” की शूटिंग कर रहे थे तो इनके बीच में जबरदस्त लड़ाई हो गई.
रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा में शूटिंग के सेट पर ही किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. हालांकि पूरी बात क्या है ये तो कोई नहीं जानता लेकिन दोनों की लड़ाई की वजह से सेट का माहौल थोड़ा खराब हो गया था. क्योंकि इस घटना के बाद दोनों ने आपस में बात करना बंद कर दिया था.
ऐसे में राकेश रोशन को ये डर सताने लगा था कि कहीं उनकी ये फिल्म रिलीज से पहले ही बंद ना हो जाए. फिल्म को पूरी करवाने के लिए राकेश ने रेखा और शत्रुघ्न के बीट सुलहा करवाने की खूब कोशिश की थी. आखिरकार राकेश की कोशिशें कामयाब हुई और दोनों ने फिल्म का नुकसान हो इसलिए इसकी शूटिंग पूरी कर दी.
लेकिन इस किस्से के बाद रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा को दोबारा किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया. आलम ये था कि जब भी ये दोनों किसी शादी, पार्टी या अवॉर्ड फंक्शन में साथ आते थे तो मुंह फेर लेते थे. ऐसे में शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा ने दोनों के बीट सुलहा करवाने की ठानी.
क्योंकि पूनम रेखा की बहुत अच्छी दोस्त होती हैं. ऐसे में वो नहीं चाहती थी कि उनके पति और दोस्त के बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव रहे हैं. फिर एक दिन पूनम को मौका मिला और एक पार्टी में उन्होंने रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा से बात कर उनकी लड़ाई खत्म करवा दी.
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने रेखा के बर्थडे पर एक ट्वीट भी किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “वो सिर्फ मेरी पत्नी के साथ अपना जन्मदिन ही शेयर नहीं करती हैं बल्कि उन्होंने हमारे होम प्रोडक्शन की फिल्म “आज फिर जीने की तमन्ना है” में उत्कृष्ट और शानदार प्रदर्शन भी किया है. हालांकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हो पाई है. हमेशा स्वस्थ और कामयाब रहे.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -