बाप ने अपनाने से किया इंकार, मां ने कराई जबरदस्ती एक्टिंग, इस क्यूट बच्ची ने किया बॉलीवुड पर चौतरफा राज
तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं तीखे नयन-नक्शो वाली बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा हैं. रेखा देश की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं. उनके माथे पर लगा सिन्दूर और उनकी शादी ऐसे टॉपिक हैं जिन पर आज तक खूब चर्चा होती है. हालांकि सिर्फ रेखा ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता की जिंदगी भी ताउम्र काफी चर्चा में रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेखा की मां भी एक अभिनेत्री थीं. वह साउथ एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं, जिन्हें दो बार शादीशुदा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जेमिनी गणेशन से प्यार हो गया था. पुष्पावल्ली जेमिनी गणेशन से शादी किए बिना उनकी दो बेटियों की मां बनी थीं.
जेमिनी गणेशन की पुष्पावल्ली से शादी किए बिना दो बेटिया थीं. बड़ी बेटी बलीवुड सुपरस्टार रेखा हैं और छोटी बेटी राधा हैं.जेमिनी गणेशन ने रेखा, उनकी मां और बहन को कभी नहीं अपनाया. उन्होंने कभी भी उनके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने रेखा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह उनकी नाजायज औलाद थीं. अपने शुरुआती सालों के दौरान रेखा का अपने पिता के साथ उथल-पुथल भरा रिश्ता था.
रेखा के पिता जैमिनी गणेशन ने साल 2005 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रेखा से उनके पिता के बारे में पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने पिता को लेकर दुख होता है. इसके जवाब में रेखा ने कहा था कि मुझे आखिर दुख क्यों होगा, मेरे ज्यादातर हिस्सा वो ही हैं, मैं उनसे मिले जीन के लिए भी शुक्रगुजार हूं, उनसे मुझे जो लाइफ स्टाइल मिला है मैं उसके लिए भी उनका शुक्रिया करती हूं. रेखा ने कहा था कि मैं खुश हूं कि मुझे कभी उनके साथ बुरा वक्त नहीं गुजारना पड़ा. वो हमेशा मेरी यादों में मौजूद हैं. और ये असलियत में उनकी मौजूदगी से भी ज्यादा खास है.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेखा की मां को जुए की आदत थी जिसके कारण उनका परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया था. ऐसे में रेखा को उनकी मां ने जबरदस्ती एक्टिंग की फील्ड में धकेल दिया था.
रेखा ने सालों पहले बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, वह कभी भी बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था, उन्हें जब पहली बार हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तब उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. . एक्ट्रेस ने बताया, उनकी मां चाहती थीं कि वह फिल्मों में काम करें और एक दिन बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनें और उन्हें मार मारकर एक्टिंग सीखाई गई थी. यही कारण था कि उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.
रेखा ने 12 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म 'रंगुला रत्नम' से डेब्यू किया था. 15 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'अनजाना सफर' में काम किया, जिसका नाम बाद में बदलकर 'दो शिकारी' कर दिया गया था.
रेखा ने खुलासा किया था कि 6 साल तक वे मन मारकर एक्टिंग करती रही थीं. वे अक्सर तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर सेट से गायब हो जाती थीं. हालांकि साल 1975 में उन्हें एक्टिंग करने में इंटरेस्ट आने लगा और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दे डाली.
रेखा को भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक के रूप में जाना जाता है. 180 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने के बाद, रेखा ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए. 2010 में, भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा की एस्टीमेटेड नेट वर्थ 332 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -