एक्सप्लोरर
रेखा को जबरदस्ती 5 मिनट तक Kiss करता रहा ये एक्टर, रोती रही थीं एक्ट्रेस, बवाल के बाद कोर्ट पहुंचा मामला
Rekha Kiss Controversy: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की लाइफ काफी विवादों में रही है. एक्ट्रेस को एक बार एक एक्टर 5 मिनट तक किस करता रहा था. इसपर इतना बवाल हुआ था कि मामला कोर्ट पहुंच गया था.
![Rekha Kiss Controversy: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की लाइफ काफी विवादों में रही है. एक्ट्रेस को एक बार एक एक्टर 5 मिनट तक किस करता रहा था. इसपर इतना बवाल हुआ था कि मामला कोर्ट पहुंच गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/ba8b42dfc1ba34f002df5477756654ec1707727468652209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा को जब 25 साल बड़े एक्टर ने 5 मिनट तक किया था जबरदस्ती किस, खूब रोई थीं एक्ट्रेस
1/8
![रेखा बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. रेखा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी कईं पुरस्कार भी अपने नाम किये. रेखा को बॉलीवुड में ए-लिस्टर्स में गिना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/18e2999891374a475d0687ca9f989d83c53e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. रेखा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी कईं पुरस्कार भी अपने नाम किये. रेखा को बॉलीवुड में ए-लिस्टर्स में गिना जाता है.
2/8
![रेखा को शुरुआत में अपने लुक की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने लुक पर काफी काम किया और फिर इंडस्ट्री रेखा की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की दीवानी हो गई. देखते ही देखते रेखा बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1587775.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा को शुरुआत में अपने लुक की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने लुक पर काफी काम किया और फिर इंडस्ट्री रेखा की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की दीवानी हो गई. देखते ही देखते रेखा बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस बन गईं.
3/8
![रेखा को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा. रेखा जब 15 साल की थी तब एक बंगाली फिल्म में उन्हें काफी बुरा एक्सपीरियंस हुआ था. जिसका खुलासा उन्होंने अपनी कीताब में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/032b2cc936860b03048302d991c3498f910d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा. रेखा जब 15 साल की थी तब एक बंगाली फिल्म में उन्हें काफी बुरा एक्सपीरियंस हुआ था. जिसका खुलासा उन्होंने अपनी कीताब में किया था.
4/8
![रेखा ने अपना करियर 15 साल की उम्र में फिल्म ‘अंजाना’ से शुरू किया था. इस फिल्म की शूटिंग 1969 में हुई थी. फिल्म में रेखा के साथ एक्टर विश्वजीत ने काम किया था. जो रेखा से करीब 25 साल बड़े थे. वहीं इसके एक किस सीन को लेकर काफी बवाल भी मचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef0993c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा ने अपना करियर 15 साल की उम्र में फिल्म ‘अंजाना’ से शुरू किया था. इस फिल्म की शूटिंग 1969 में हुई थी. फिल्म में रेखा के साथ एक्टर विश्वजीत ने काम किया था. जो रेखा से करीब 25 साल बड़े थे. वहीं इसके एक किस सीन को लेकर काफी बवाल भी मचा था.
5/8
![रेखा ने अपनी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में उस वाकये का जिक्र किया है.. उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि .’15 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म अंजना से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में रेखा के साथ बिश्वजीत चटर्जी लीड रोल में थे. बिश्वजीत और रेखा की उम्र में 25 साल का अंतर था. फिल्म में दोनों के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. बिश्वजीत ने रेखा को किस करने का फैसला किया था.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd993537.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेखा ने अपनी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में उस वाकये का जिक्र किया है.. उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि .’15 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म अंजना से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में रेखा के साथ बिश्वजीत चटर्जी लीड रोल में थे. बिश्वजीत और रेखा की उम्र में 25 साल का अंतर था. फिल्म में दोनों के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. बिश्वजीत ने रेखा को किस करने का फैसला किया था.”
6/8
![किताब में रेखा ने बताया है कि उन्हें इस किस सीन की जानकारी नहीं थी. रोमाटिंक सीन की शूटिंग के दौरान विश्वजीत ने उन्हें जबरन किस किया और इससे रेखा रो पड़ीं थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800be601.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किताब में रेखा ने बताया है कि उन्हें इस किस सीन की जानकारी नहीं थी. रोमाटिंक सीन की शूटिंग के दौरान विश्वजीत ने उन्हें जबरन किस किया और इससे रेखा रो पड़ीं थीं.
7/8
![किताब में आगे लिखा गया है, “ पूरे पांच मिनट तक विश्वजीत ने रेखा को किस किया था. इस दौरान यूनिट के सदस्य सीटियां बजा रहे थे वहीं रेखा की आंखें बंद थी और आसुओं से भरी थी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8db11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किताब में आगे लिखा गया है, “ पूरे पांच मिनट तक विश्वजीत ने रेखा को किस किया था. इस दौरान यूनिट के सदस्य सीटियां बजा रहे थे वहीं रेखा की आंखें बंद थी और आसुओं से भरी थी.”
8/8
![वहीं जब सेंसर बोर्ड ने ये सीन काटने की बात कही तो बात कोर्ट में पहुंच गई. जहां कमेटी ने जांच के बाद कहा कि, ‘किसिंग सीन दो लोगों का पर्सनल मामला है. अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो किसी तीसरे को भी नहीं होनी चाहिए.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/caeb0b32468d250e2ef4815e880dcdfbfd8c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जब सेंसर बोर्ड ने ये सीन काटने की बात कही तो बात कोर्ट में पहुंच गई. जहां कमेटी ने जांच के बाद कहा कि, ‘किसिंग सीन दो लोगों का पर्सनल मामला है. अगर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है तो किसी तीसरे को भी नहीं होनी चाहिए.’
Published at : 12 Feb 2024 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)