एक्सप्लोरर
रेखा-मंदिरा बेदी से लीना चंदावरकर तक, भरी जवानी में विधवा हो गई थीं एक्ट्रेस, कम उम्र में झेला पति की मौत का दर्द
Actresses Who Lost Their Husband At young Age: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में ही अपने पति को खो दिया था. कोई 30 तो कोई 35 की उम्र में ही विधवा हो गई थीं.

बॉलीवुड सेलेब्स के अफेयर, शादी और तलाक की खबरें हमेशा से ही चर्चा में रही है. कई सेलेब्स का जब तलाक या ब्रेकअप हुआ तो फैंस का भी दिल टूट गया था. लेकिन जब बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भरी जवानी में विधवा हुई तो उन अभिनेत्रियों के साथ ही फैंस को भी गहरा झटका लगा था. आज हम आपको बॉलीवुड की 6 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने कम उम्र में अपना पति खो दिया था और भरी जवानी में वे विधवा हो गई थीं.
1/6

लीना चंदावरकर- लीना चंदावरकर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के दौरान अपनी गजब की खूबसूरती से लोगों का दिल जीता था. उनकी खूबसूरती पर दिग्गज एक्टर और सिंगर किशोर कुमार भी फिदा हो गए थे. किशोर कुमार ने लीना से साल 1980 में चौथी शादी की थी. वहीं किशोर दा का साल 1987 में निधन हो गया था. तब लीना सिर्फ 30 साल की थीं.
2/6

मंदिरा बेदी- जानी-मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने कुछ साल पहले ही अपने पति को खोया है. 52 साल की मंदिरा ने साल 1999 में डायरेक्टर राज कौशल से शादी की थी. लेकिन राज का साल 2021 में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. उस समय मंदिरा की उम्र 49 साल थी.
3/6

रेखा- एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. कथित तौर पर उनकी शादी विनोद मेहरा से हुई थी. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे. फिर रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. शादी का एक साल भी नहीं हुआ था कि मुकेश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. तब रेखा की उम्र 36 साल थी.
4/6

शांति प्रिया- शांति प्रिया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ की थी. जबकि उनकी शादी दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ रे से साल 1999 में हुई थी. लेकिन साल 2004 में सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. पति की मौत के समय शांति प्रिया 35 साल की थीं.
5/6

विजयता पंडित- 56 साल की एक्ट्रेस विजयता पंडित पति की मौत के समय 48 साल की थी. उन्होंने 1990 में म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव से शादी की थी. आदेश का कैंसर के चलते निधन हो गया था.
6/6

कहकशां पटेल- कहकशां पटेल ने कार्डियक अरेस्ट के कारण अपने पति को खो दिया था. साल 2019 में उनके बिजनेसमैन पति आरिफ पटेल का निधन हो गया था. कहकशां ने फिल्मों के साथ ही म्यूजिक एल्बम में भी काम किया था. पति की मौत के समय एक्ट्रेस 47 सल की थीं.
Published at : 06 Jul 2024 05:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion