पति की मौत के बाद एक्ट्रेस को 'हत्यारिन' और डायन बुलाने लगे थे लोग, जानें दर्दनाक किस्सा
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं रेखा हैं. रेखा को बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है. रेखा आज भी अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. रेखा ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही वहीं पर्सनल लाइफ उतनी ही खराब रही. उन्होंने अपनी असल जिंदगी में काफी दर्द झेले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App10 अक्टूबर 1954 के दिन चेन्नई में जन्मीं रेखा ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. साल 1969 में रेखा ने बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की थी और फिर देखते ही देखते वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं. रेखा प्रोफेशनल लाइफ में तो सफलता की खूब सीढियां चढ़ती जा रही थीं लेकिन पर्सनल लाइफ में फ्लॉप होती जा रही थीं. रेखा की लाइफ में कईं बार प्यार की एंट्री हुई लेकिन वे आज भी तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं
रेखा का कईं को-स्टार्स के साथ अफेयर सुर्खियों में रहा था. वहीं उन्हें दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से भी प्यार हुआ. 4 मार्च 1990 को रेखा और मुकेश ने जुहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी की थी. हालांकि रेखा और मुकेश की शादी में जल्द ही खटास आ गई थी. इस बीच रेखा को ये भी पता चला तथा कि उनके पति मुकेश डिप्रेशन के मरीज हैं. फिर शादी के 6 महीने बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था.
हालांकि 2 अक्टूबर 1990 को जब रेखा एक स्टेज शो के लिए अमेरिका गई हुई थी तब मुकेश ने अपने फार्महाउस पर रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. मुकेश ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था लेकिन फिर भी रेखा को उनकी मौत का दोषी माना गया था. यहां तक कि उन दिनों रेखा की रिलीज़ हुई फिल्म ‘शेषनाग’ के पोस्टरों पर भी कालिख पोत दी गई थी. लोग उन्हें उनके पति की ‘हत्यारिन’ बुलाने लगे था. इतनी जिल्लत झेलने के बाद रेखा मुकेश के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थीं.
रेखा ने अपनी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इसका जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें पति की मौत के बाद उनके ससुरालवाले डायन कहने लगे थे. बता दें कि मुकेश अग्रवाल की मां ने रेखा पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि ‘डायन मेरे बेटे को खा गई.’
इस घटना के बाद कईं स्टार्स भी रेखा के खिलाफ हो गए थे. सुभाष घई ने तो रेखा को इंडस्ट्री पर कलंक तक करार दे दिया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर ऐसा कलंक लगा दिया है कि इसे आसानी से नहीं धोया जा सकता है. मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी सम्मानित परिवार किसी भी अभिनेत्री को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से पहले दो बार सोचेगा. ये उनके लिए पेशेवर तौर पर भी कठिन होने वाला है. कोई भी अच्छा डायरेक्टर उनके साथ दोबारा काम नहीं करेगा. दर्शक उन्हें भारत की नारी या इंसाफ की देवी के रूप में कैसे एक्सेप्ट करेंगे?'
रेखा को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी ताने सुनने पड़े थे वहीं दिवंगत अभिनेत्री नगरिस दत्त भी एक बार रेखा पर खूब बरसी थीं और उन्होंने एक्ट्रेस को गुस्से में डायन तक कह डाला था.
दरअसल रेखा और संजय दत्त ने फिल्म ‘जमीन आसमान’ में साथ किया था. इस दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ गई थी और उनके अफेयर की खबरें फैल गई थीं. वहीं जब से खबरें नरगिस दत्त तक पहुंचीं तो वे गुस्से से आगबबूला हो उठी थीं.
साल 1976 में दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने रेखा को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. नरगिस ने कहा था कि, 'रेखा कुछ लोगों की नजर में चुड़ैल से कम नहीं है’ उन्होंने आगे कहा था कि, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं उसे समझ सकती हूं.. कई लोगों में मनोवैज्ञानिक परेशानी होती है. ऐसे ही रेखा भी खोई रहती है, उसे एक मजबूत मर्द की जरूरत है..'
रेखा आज तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं. असल जिंदगी में तमाम दर्द झेलने के बावजूद रेखा के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -