औलाद के मामले में बदनसीब रहीं ये अभिनेत्रियां, एक एक्ट्रेस तो 14 बार प्रेग्नेंट होने के बाद भी नहीं बन पाईं मां
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एक्टिंग और खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं. इस अदाकारा की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. रेखा उन बदनसीब अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो बेऔलाद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिग्गज एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. हालांकि शादी के एक साल बाद ही रेखा के पति ने सुसाइड कर ली थी. इसके बाद से रेखा तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं और उन्हें मां बनने का सुख नसीब नहीं हुआ है.
शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी की है. शबाना जावेद की दूसरी पत्नी है. शादी के सालों बाद भी ये जोड़ी बेऔलाद है. हालांकि जावेद के पहली पत्नी हनी ईरानी से दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर. शबाना इन्हें ही अपने बच्चों की तरह मानती हैं.
बॉलीवुड की कैबरे क्वीन और दिग्गज एक्ट्रेस हेलन ने सलमान खान के पिता और स्क्रीन राइटर सलीम खान से शादी की थी. हेलन भी सलीम की दूसरी पत्नी और बेऔलाद हैं.
हालांकि हेलेन सलीम खान की पहली पत्नी सलमा खान के चारों बच्चों सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती हैं. वहीं सलीम और हेलन ने बच्चा ना होने पर बेटी अर्पिता को गोद ले लिया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक से शादी की है. एक्ट्रेस भी नेचुरली कंसीव नहीं कर पाईं.
कश्मीरा ने मां बनने के लिए ट्रीटमेंट भी करवाया और 14 बार कंसीव करने की कोशिश की लेकिन उन्हें औलाद का सुख नसीब नहीं हुआ. बाद में कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक सरोगेसी के जरिये दो बेटों को पैरेंट्स बने.
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सायरा ने 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थी. इस जोड़ी की भी कोई संतान नहीं हुई.
दरअसल मेडिकल कॉम्पिलेशन की वजह से सायरा कभी मां नहीं बन पाईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -