Rekha ने शूटिंग पर इस एक्ट्रेस को मारा था खींच के थप्पड़, फूट-फूटकर रो पड़ी थीं एक्ट्रेस, सालों बाद हुआ खुलासा
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक से एक दिलचस्प कहानियां निकल कर सामने आती हैं. कभी फिल्म के सेट पर हीरो-हारोइन को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है तो कभी दो लोग एक-दूसरे के दुश्मन भी बन जाते हैं. इतना ही नहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान भी काफी कुछ ऐसा होता है कि उसे लेकर तरह-तरह की बातें होने लगती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा एक्ट्रेस आरती छाबड़िया का है.उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'लज्जा' के सेट पर रेखा ने उन्हें थप्पड़ मारा था.
आरती ने फिल्म 'लज्जा' में कैमियो किया था. आपको बता दें कि आरती फिल्म की शूटिंग के दौरान मारे गए थप्पड़ की बात कर रही थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शूटिंग के दौरान जो थप्पड़ उन्हें मारा गया था, उसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी थीं.
आपको बता दें कि आरती ने तीन साल की उम्र में एक ऐड के लिए मॉडलिंग की थी. उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
इसके अलावा उन्होंने ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘राजा भैया’, ‘तीसरी आंख’, ‘हे बेबी’, ‘डैडी कूल’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड के अलावा आरती ने कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषा की भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है.
आरती ने साल 1999 नवंबर में ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 1999’ पेजेंट जीता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -