Rekha से लेकर Mandira Bedi तक... बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने कम उम्र में ही खो दिया अपना जीवनसाथी
रेखा – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम हैं 80 के दशक की सुपरस्टार रेखा का. जिन्होंने सिर्फ 36 साल की उम्र में ही अपने पति को खो दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल शादी के बाद ही रेखा के अपने पति मुकेश अग्रवाल से नबन होने लगी थी. फिर कुछ वक्त बाद मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली.
विजयता पंडित – एक्ट्रेस विजयता फेमस म्यूजिशियन आदेश श्रीवास्तव की पत्नी हैं. दोनों के दो बेटे हैं. जब विजयता 48 साल की थीं तो आदेश श्रीवास्तव का निधन हो गया था. 2015 में हो गया.
शांतिप्रिया - अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शांतिप्रिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने साल 1999 में सिद्धार्थ रे से शादी की थी. वहीं जब वो 35 साल की थीं तो उनके पति की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी.
लीना चंद्रावरकर - 70 के दशक की फेमस लीना चंद्रावरकर ने किशोर कुमार से चौथी शादी की थी. लेकिन शादी के सात साल बाद 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया. तब लीना सिर्फ 37 साल की थी.
मंदिरा बेदी – इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मंदिरा बेदी का भी नाम शामिल हैं. जिन्होंने कुछ वक्त पहले ही अपने पति को खो दिया था. उनकी शादी प्रोड्यूसर राज कौशल से शादी की थी. जिनकी मौत जून 2021 में कार्डियक अरेस्ट से हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -