हिंदू परिवार में पैदा हुए, धर्म बदलकर बने क्रिश्चियन, आज बड़े-बड़ों को उंगलियों पर नचाते हैं, पहचाना कौन?
ये सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बेहद फेमस कोरिग्राफर रेमो डिसूजा हैं. रेमो आज बड़े बड़े सितारों को अपनी उंगुलियों पर नचाते हैं. हालांकि उनकी ये यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को बेंगलुरु में हुआ था और उनकी पढ़ाई गुजरात में हुई थी. बता दें कि रेमो का असली नाम रमेश गोपी नायर हैं.
हालांकि उनके दोस्त उन्हें रमेश कहने की बजाय प्यार से रेमो बुलाया करते थे. वहीं जब रमेश मुंबई में करियर बनाने का सपना लेकर आए तो उन्होंने दोस्तों द्वारा दिए अपने नाम रेमो को ही अपना लिया था.
रेमो डिसूजा यूं तो हिंदू परिवार से हैं. लेकिन उन्होंने अपना धर्म बदलकर क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था. इसके पीछे बड़ी वजह है. दरअसल ई 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रेमो का बचपन काफी गरीबी में बीता है. ऐसे में गरीबी की मार झेलते-झेलते परेशान हो चुके रेमो ने अपना धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया था. हालांकि इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है.
रेमो के करियर की बात करें तो उन्होंने कई साल एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ के एक गाने ‘मेरी महबूबा’ में भी बैकग्राउंड डांस किया था.
उनकी किस्मत तब चमकी जब रामगोपाल वर्मा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रंगीला’ में उन्हें कोरिग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने का मौका मिला था. इसके बाद रेमो ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
‘रंगीला’ के बाद रेमो को संजय दत्त की फिल्म ‘कांटे’ का एक सॉन्ग ‘इश्क समंदर’ कोरियग्राफ करने का मौका मिला. रेमो ने गाने को इतना शानदार कोरियग्राफ किया था कि ये सुपर-डुपर हिट हो गया. फिर क्या था देखते ही देखते रेमो बॉलीवुड के बेहद डिमांडिंग कोरिग्राफर बन गए.
रेमा आज बॉलीवुड का तो फेमस चेहरा हैं ही वहीं वे टीवी पर भी कईं डांस रियलिटी शोज को जज करते नजर आते हैं.
हालांकि रेमो कभी चंद पैसों के लिए भी मोहताज रहते थे आज ये कोरियोग्राफ करोड़ो का मालिक है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेमो की नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये हैं. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है और उनका मुंबई में बेहद लैविश ड्रीम होम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -