एक्सप्लोरर
Guess Who:भूखे पेट गुजारी कई रातें...फिर स्टार्स के पीछे किया डांस, इस गाने ने बदली इस फेमस कोरियोग्राफर की जिंदगी, पहचाना ?
Birthday Special: अभी तक आपने कई एक्टर्स के स्ट्रगल की स्टोरी सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको बी-टाउन के फेमस कोरियोग्राफर के उस संघर्ष की कहानी बताने जा रहे हैं. जो अपने आप में बहुत खास है.
![Birthday Special: अभी तक आपने कई एक्टर्स के स्ट्रगल की स्टोरी सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको बी-टाउन के फेमस कोरियोग्राफर के उस संघर्ष की कहानी बताने जा रहे हैं. जो अपने आप में बहुत खास है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/315f1eb750b8152ec838fbc0adc3d58d1711893186634276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं. उस कोरियोग्राफर की, जिसने मुंबई में आने के बाद कदम-कदम पर स्ट्रगल देखा. फिर अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की. लेकिन आज वो इतना बड़े कोरियोग्राफर बन चुका है कि बड़े-बड़े स्टार्स को अपनी उंगलियों पर नचाता है. क्या आपने पहचाना ?
1/7
![अगर आपने नहीं पहचाना तो हम बता दें कि ये रेमो डिसूजा है. जो आज इंडस्ट्री के ना सिर्फ फेमस कोरियोग्राफर कहलाते हैं बल्कि एक बड़े डायरेक्ट भी बन चुके हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रेमो के लिए सफलता का ये सफर बहुत ही मुश्किल भरा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/13375ff506727863d26f1c23ee2330e99a9c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आपने नहीं पहचाना तो हम बता दें कि ये रेमो डिसूजा है. जो आज इंडस्ट्री के ना सिर्फ फेमस कोरियोग्राफर कहलाते हैं बल्कि एक बड़े डायरेक्ट भी बन चुके हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रेमो के लिए सफलता का ये सफर बहुत ही मुश्किल भरा रहा है.
2/7
![जब रेमो ने मुंबई में काम ढूंढना शुरू किया था तो उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं होते थे. यही वजह है कि उन्होंने कई रातें मायानगरी में भूखे रहकर गुजारी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/2e2c9e47402765c096c30e67ef022d7286a7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब रेमो ने मुंबई में काम ढूंढना शुरू किया था तो उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं होते थे. यही वजह है कि उन्होंने कई रातें मायानगरी में भूखे रहकर गुजारी हैं.
3/7
![फिर उन्हें अपने डांस के दम पर रेमो को इंडस्ट्री में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम मिला. उन्होंने फिल्म ‘परदेस’ के गाने ‘मेरी महबूबा’ में शाहरुख खान के पीछे खड़े होकर डांस किया था. इसके अलावा भी कई गानों में वो स्टार्स के पीछे डांस कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/4114c92fc6472db7780bf3cfa34d6b27208ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर उन्हें अपने डांस के दम पर रेमो को इंडस्ट्री में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम मिला. उन्होंने फिल्म ‘परदेस’ के गाने ‘मेरी महबूबा’ में शाहरुख खान के पीछे खड़े होकर डांस किया था. इसके अलावा भी कई गानों में वो स्टार्स के पीछे डांस कर चुके हैं.
4/7
![लेकिन रेमो की किस्मत चमकी आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘रंगीला’ के गाने से. इस गाने से उनको खूब पहचान मिली और देखते ही देखते ही वो कोरियोग्राफर अहमद खान के असिस्टेंट बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/5c3a6382932f58d066a1fe3ec95bfa862af94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन रेमो की किस्मत चमकी आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘रंगीला’ के गाने से. इस गाने से उनको खूब पहचान मिली और देखते ही देखते ही वो कोरियोग्राफर अहमद खान के असिस्टेंट बन गए.
5/7
![इसके बाद रेमो ने संजय दत्त की फिल्म ‘कांटे’ का आइटम सॉन्ग ‘इश्क समंदर’ कोरियोग्राफ किया. जिसने उनको घर-घर में फेमस कर दिया और यहां से रेमो के करियर का नया सफर शुरू हुआ. इसके बाद वो इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर बनकर उभरे और आज डायरेक्शन की दुनिया में भी कमाल दिखा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/060021957fa12b7be5d8ff9b1d969f2994dcf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद रेमो ने संजय दत्त की फिल्म ‘कांटे’ का आइटम सॉन्ग ‘इश्क समंदर’ कोरियोग्राफ किया. जिसने उनको घर-घर में फेमस कर दिया और यहां से रेमो के करियर का नया सफर शुरू हुआ. इसके बाद वो इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर बनकर उभरे और आज डायरेक्शन की दुनिया में भी कमाल दिखा रहे हैं.
6/7
![वहीं फिल्मों के अलावा रेमो डिसूजा कई डांस इंडिया और डांस प्लस जैसे रियलिटी शोज को जज करते हुए भी नजर आ चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/245a5696236b142e948e834eb24593febf39c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं फिल्मों के अलावा रेमो डिसूजा कई डांस इंडिया और डांस प्लस जैसे रियलिटी शोज को जज करते हुए भी नजर आ चुके हैं.
7/7
![फिल्मों की बात करें तो रेमो ने अपने अभी तक के करियर में एबीसीडी, फालतू और रेस 3 जैसी मूवीज का निर्देशन किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/07983bf8ec51c4a8630385f9352e988d0fdb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मों की बात करें तो रेमो ने अपने अभी तक के करियर में एबीसीडी, फालतू और रेस 3 जैसी मूवीज का निर्देशन किया है.
Published at : 31 Mar 2024 07:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)