Republic Day 2024: बॉलीवुड के वो सितारे जो कभी आर्मी में जाकर करना चाहते थे देश की सेवा, लेकिन किस्मत ने बना दिया एक्टर

अक्षय कुमार – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की. जो पिछले काफी सालों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि अक्षय कुमार के पिता इंडियन आर्मी में थे. इसलिए वो भी आर्मी ज्वाइन करने करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बता दें कि इन दिनों अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं. जिसमें वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे.

शाहरुख खान – लिस्ट का दूसरा नाम बी-टाउन के किंग ऑफ रोमांस यानि शाहरुख खान का है. जो कई बार अपने इंटरव्यूज में ये खुलासा कर कर चुके हैं कि वो इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. लेकिन अपनी मां की वजह से वो ऐसा कर नहीं पाए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आए थे.
सोनू सूद – गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनू ने भी हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये कहा था कि, मैं इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहता था लेकिन मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई जारी रखी और फिर फिल्म की तरफ आ गया...”
रणविजय सिंह – इस लिस्ट में एक्टर और टीवी रिएलिटी शो एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंह का भी नाम है. रणविजय भी आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. लेकिन जब उनका सिलेक्शन एमटीवी रोडीज में हुआ था तो उनका मन बदल गया और वो ग्लैमर वर्ल्ड में आ गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -