लोगों ने कहा 'चुड़ैल-नागिन', जेल में किए ऐसे-ऐसे काम, बुरे दिनों पर फिर छलका रिया चक्रवर्ती का दर्द
दरअसल रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात की थी. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी के सबसे बुरे दौर को याद किया और कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि, “जब मैं जेल में थी, तो मुझे जिस बात का एहसास हुआ वो ये कि हर कोई मरने वाला है. जो लोग आपके बारे में बुरा भला कह रहे हैं, उन्हें भी एक दिन जाना है और प्यार करने वाले भी मरने ही वाले हैं.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने कहा कि “जब आगे चलकर सबको मरना ही है तो क्या फर्क पड़ता है कि कोई क्या कहता है. इस बात का एहसास मुझे भी जेल में हुआ था. जहां मैंने डांस सिखाया था और कविताएं भी लिखी थी. जब मुझे जिंदगी का सही मतलब समझ आया.”
वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर रिया ने कहा कि, अब किसी की परवाह नहीं करती और वो ही पोस्ट करती हूं, जो मुझे करना होता है. मैंने तो 2020 में भी कभी अपना कमेंट सेक्शन बंद नहीं किया था.
रिया ने कहा कि, कई लोग मुझे चुड़ैल कहते हैं, “कोई तो ये तक कहता है कि मैं काला जादू करती हूं, कोई नागिन भी बुलाता है. लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. पहले मैं सोचती थी कि लोग क्यों मुझसे नफरत कर रहे हैं.”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में रिया और उनके भाई शौविक को काफी दिनों तक जेल में रहना पड़ा था.
वहीं जेल से आने के बाद एक्ट्रेस का फिल्मी करियर भी डूबने लगा. इसलिए एक्ट्रेस काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं.
इन दिनों रिया चक्रवर्ती अपना एक पॉडकास्ट चैनल चला रही हैं. जिसमें हाल ही में आमिर खान ने शिरकत की थी. वहीं इससे पहले सुष्मिता सेन एक्ट्रेस के पॉडकास्ट में पहुंची थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -