एक्सप्लोरर
बिना प्लास्टिक सर्जरी ही बदल गया 'हंगामा' फेम एक्ट्रेस का चेहरा, हजार बार देखकर भी पहचान नहीं पाएंगे
Rimi Sen Then And Now: रिमी सेन इन दिनों बोटॉक्स और फिलर्स को लेकर दिए गए अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. रिमी का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है. चलिए उनके कुछ पुराने और नए लुक्स देखें.
![Rimi Sen Then And Now: रिमी सेन इन दिनों बोटॉक्स और फिलर्स को लेकर दिए गए अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. रिमी का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है. चलिए उनके कुछ पुराने और नए लुक्स देखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/e8b945fe28c35f83a49c28bd3ad437f617230300384531014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rimi Sen Then And Now: कॉमेडी फिल्मों में नजन आने वाली रिमी सेन भले ही लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन इन दिनों वह फिर से चर्चा में आ गई हैं. रिमी सेन हंगामा और धूम जैसी फिल्मों के जरिए पॉपुलर हुई हैं और फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने बोटॉक्स ट्रीटमेंट और फिलर्स को लेकर खुलकर बात की है. अगर आपने रिमी सेन की फिल्म हंगामा देखी होगी तो वह आपको अच्छे से याद होंगी, लेकिन अब रिमी सेन का लुक पूरी तरह से बदल गया है. अगर आप उनको देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. चलिए हम आपको रिमी सेन की कुछ पुरानी और नई तस्वीरें दिखाते हैं.
1/8
![रिमी सेन भले ही वर्षों के लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन एक रेडिट पोस्ट के जरिए वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार बात एक्ट्रेस की फिल्मों पर नहीं बल्कि उनके लुक्स पर हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/2251f313604f0130f6f4a95372b614dd35377.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिमी सेन भले ही वर्षों के लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन एक रेडिट पोस्ट के जरिए वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार बात एक्ट्रेस की फिल्मों पर नहीं बल्कि उनके लुक्स पर हो रही है.
2/8
![सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया है कि रिमी सेन ने सर्जरी करवा ली है और इस वजह से उनका बदला लुक देखने को मिल रहा है. रिमी इस बात को लेकर जमकर ट्रोल भी हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/10882d4ed8b03149ac3cd9ee90baaba90f547.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया है कि रिमी सेन ने सर्जरी करवा ली है और इस वजह से उनका बदला लुक देखने को मिल रहा है. रिमी इस बात को लेकर जमकर ट्रोल भी हो रही हैं.
3/8
![रिमी ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवब दे दिया है और कहा है कि ‘मैंने केवल फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, इसके अलावा कुछ नहीं’. रिमी का कहना है कि बिना सर्जरी कराए ही लोग उनको बोल रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/68ba80f844bb9527bb507a089110c67166b82.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिमी ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवब दे दिया है और कहा है कि ‘मैंने केवल फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है, इसके अलावा कुछ नहीं’. रिमी का कहना है कि बिना सर्जरी कराए ही लोग उनको बोल रहे हैं.
4/8
![रिमी सेन ने धूम सीरीज की पहली किस्त में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया है. वह फिर हेरा फेरी और गरम मसाला में भी नजर आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/9df2a9caef459f5c8d696a7fe0f8640d2c6f8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिमी सेन ने धूम सीरीज की पहली किस्त में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया है. वह फिर हेरा फेरी और गरम मसाला में भी नजर आ चुकी हैं.
5/8
![रिमी सेन ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था. इस शो के लिए उन्होंने काफी मोटी रकम भी वसूल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/c2807516c2576f6844f5bdb29b527b29f64ad.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिमी सेन ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया था. इस शो के लिए उन्होंने काफी मोटी रकम भी वसूल की थी.
6/8
![लुक्स की बात करें तो रिमी सेन की पहले की फोटोज आप देखें और अगर अब की फोटोज देखें तो उनको बिल्कुल भी पहचान नहीं पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/c5853a24f9ba8468c175af2bedf416b6f0dd4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लुक्स की बात करें तो रिमी सेन की पहले की फोटोज आप देखें और अगर अब की फोटोज देखें तो उनको बिल्कुल भी पहचान नहीं पाएंगे.
7/8
![रिमी सेन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और सोशल मीडिया पर अपने असली नाम शुभामित्रा के नाम से एक्टिव रहती हैं. वह इसी अकाउंट पर फोटोज पोस्ट करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/b96b59d4ac1cccb92c6ab8d81b4e99e17d6e2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिमी सेन इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और सोशल मीडिया पर अपने असली नाम शुभामित्रा के नाम से एक्टिव रहती हैं. वह इसी अकाउंट पर फोटोज पोस्ट करती हैं.
8/8
![image 8बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि रिमी सेन ने 'बुधिया सिंह वोन्ट रन' नाम की फिल्म बनाई थी. इस फिल्म ने 2015 में नेशनल अवॉर्ड जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/559ad7a1527431e0a6efc0814c67a72670913.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 8बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि रिमी सेन ने 'बुधिया सिंह वोन्ट रन' नाम की फिल्म बनाई थी. इस फिल्म ने 2015 में नेशनल अवॉर्ड जीता था.
Published at : 07 Aug 2024 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion