अपनी शादी में घोड़ी चढ़ने से पहले ही बेहोश हो गया था ये दिग्गज एक्टर, किस्सा जानकर नहीं रुकेगी हंसी

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक थी. दोनों को पहली बार एकसाथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ में देखा गया था. साथ में शूटिंग करते हुए दोनों की दोस्ती हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसके बाद दोनों की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई और दोनों की दोस्ती प्यार में भी बदल गई. कुछ सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और मुंबई में धूमधाम से ब्याह रचाया.

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 में हुई थी. जिसमें उनके परिवार के अलावा बी-टाउन के कई बड़े सेलेब्स भी शामिल हुए थे. ऐसे में इस शादी में काफी ज्यादा भीड़ भी हो गई थी.
वहीं नीतू कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी शादी का एक फनी किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा था कि जब हमारी शादी हो रही थी तो बहुत सारे मेहमान उसमें आए थे.
नीतू कपूर ने आगे कहा कि, शादी में ढेर सारे मेहमानों को देखकर ऋषि कपूर बहुत सारे मेहमानों को देखकर घबरा गए थे और वो घोड़ी चढ़ने लगे तो बेहोश होकर गिर पड़े.
नीतू कपूर ने ये भी बताया कि शादी के दौरान उनकी भी हालत काफी ज्यादा खराब थी. क्योंकि उन्होंने भारी भरकम लहंगा पहना था. उसे संभालने में वो इतना थक गई थीं कि वो भी शादी के दौरान ही बेहोश हो गई थी.
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने एकसाथ खेल खेल में, अमर अकबर एंथनी, कभी कभी, झूठा कहीं का और धन दौलत जैसी कई शानदार फिल्मों में एकसाथ नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -