फिल्मों से ज्यादा MMS कांड और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रहीं ये एक्ट्रेस, उस पर फोटोज़ तो और भी आफत!
24 जनवरी 1981 के दिन कोलकाता में जन्मीं रिया सेन राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. दरअसल, रिया के पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि रिया की मां मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन भी बेहतरीन अभिनेत्रियां रहीं. इसका असर यह रहा कि रिया ने भी पांच साल की उम्र से अभिनय की शुरुआत कर दी.
रिया ने सबसे पहले अपनी मां मुनमुन के साथ बेटी की भूमिका अदा की थी. इसके बाद 1991 के दौरान फिल्म विषकन्या में उन्होंने बाल कलाकार का किरदार निभाया.
बंगाली बाला रिया अपने करियर से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहीं. दरअसल, उनका नाम अश्मित पटेल के साथ जुड़ा. वहीं, दोनों का एमएमएस भी लीक हुआ.
रागिनी एमएमएस रिटर्न के सेट पर भी रिया विवादों में फंसी थीं. उन पर सह कलाकार ने कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया था.
2016 में एक पार्टी के दौरान उन्होंने एक लड़की को सरेआम किस कर दिया था. इसके अलावा शादी से पहले उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी चर्चा में रही थीं.
रिया के करियर की बात करें तो उन्होंने स्टाइल, झंकार बीट्स, मलयालम हॉरर फिल्म अनंताभाद्रम, नौका डूबी में काम किया. आखिरी बार वह फिल्म रब्बा मैं क्या करूं में नजर आई थीं.
बता दें कि रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती हैं. उन्होंने खुद को बेहद फिट रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -