एक्सप्लोरर
Rohan-Kanchi से लेकर Shoaib and Dipika तक,TV शो में इन कपल्स ने निभाया भाई-बहन का किरदार, किसी ने की शादी तो किसी ने टीआरपी के लिए किया समझौता
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/8ded8f9b6e6d8a0b3e5402aae9975271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहन मेहरा-कांची करमारकर
1/9
![एक्टिंग की दुनिया आम जिंदगी से काफी अलग होती है. यहां कब किस का रिश्ता बन जाए और कब कौन अलग हो जाए कोई नहीं जानता. इसके अलावा शो में काम करने वाले एक्टर को कब कौन सा किरदार निभाना पड़ जाए ये भी किसी को नहीं पता. ऐसे में यहां कई कपल्स है जिन्होंने शो में भाई-बहन का भी किरदार निभाया है. और कई ऐसे भी है जिन्हें अपनी शो की कोस्टार से ही प्यार हो गया है. चलिए डालते हैं इनपर एक नजर......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/feba11790f1404e3c63b72a2da72fc565c926.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टिंग की दुनिया आम जिंदगी से काफी अलग होती है. यहां कब किस का रिश्ता बन जाए और कब कौन अलग हो जाए कोई नहीं जानता. इसके अलावा शो में काम करने वाले एक्टर को कब कौन सा किरदार निभाना पड़ जाए ये भी किसी को नहीं पता. ऐसे में यहां कई कपल्स है जिन्होंने शो में भाई-बहन का भी किरदार निभाया है. और कई ऐसे भी है जिन्हें अपनी शो की कोस्टार से ही प्यार हो गया है. चलिए डालते हैं इनपर एक नजर......
2/9
![अविनाश सचदेव और शलमली देसाई- टीवी शो छोटी बहु फेम अविनाश सचदेव को अपनी ऑनस्क्रीन भाभी से प्यार हो गया था. दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/cca180cfb87a441f53da51a6e37a1d2d7cfed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अविनाश सचदेव और शलमली देसाई- टीवी शो छोटी बहु फेम अविनाश सचदेव को अपनी ऑनस्क्रीन भाभी से प्यार हो गया था. दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली थी.
3/9
![यश टोंक और गोरी यादव - टीवी स्टार यश टोंक और गोरी यादव ने एकता कपूर के शो कहीं किसी रोज में एक साथ काम किया था. शो में दोनों को प्यार हुआ और फिर इन्होंने शादी भी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/fe9b8fac93b89389ddef358ec2f5e02f988de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यश टोंक और गोरी यादव - टीवी स्टार यश टोंक और गोरी यादव ने एकता कपूर के शो कहीं किसी रोज में एक साथ काम किया था. शो में दोनों को प्यार हुआ और फिर इन्होंने शादी भी कर ली.
4/9
![रिंकू धवन और किरण करमाकर- सीरियल कहानी घर घर की में रिंकू धवन और किरण करमाकर ने भी भाई बहन का रोल निभाया था. लेकिन शो में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिर गए. और फिर दोनों ने शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/905421fd9d94a4b10281c588ba37fcabb072e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिंकू धवन और किरण करमाकर- सीरियल कहानी घर घर की में रिंकू धवन और किरण करमाकर ने भी भाई बहन का रोल निभाया था. लेकिन शो में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिर गए. और फिर दोनों ने शादी कर ली.
5/9
![किश्वर मर्चेंट और सुयश राय - किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का प्यार सीरियल प्यार की ये एक कहानी के सेट पर परवान चढ़ा. इसके बाद दोनों सीरियल रिश्ता लिखेंगे हम नया में भाई बहन के तौर पर नजर आए थे. अब जल्द ही दोनो पेरेंट्स बनने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/19944126b1b3fd732ccf235df6e56b119a52d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय - किश्वर मर्चेंट और सुयश राय का प्यार सीरियल प्यार की ये एक कहानी के सेट पर परवान चढ़ा. इसके बाद दोनों सीरियल रिश्ता लिखेंगे हम नया में भाई बहन के तौर पर नजर आए थे. अब जल्द ही दोनो पेरेंट्स बनने वाले हैं.
6/9
![रोहन मेहरा और कांची सिंह- टीवी के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहन मेहरा और कांची सिंह ने हिना खान यानि अक्षरा के बच्चों का रोल निभाया था. लेकिन साथ काम करते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. वहीं जब मेकर्स को इनके रिश्ते के बारे में पता चला तो दोनों को चेतावनी दी गई. क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि उनके रिश्ते का असर शो पर पड़ें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/ef17dbec4a99cf3a326978ea5eb534bcc82f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहन मेहरा और कांची सिंह- टीवी के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहन मेहरा और कांची सिंह ने हिना खान यानि अक्षरा के बच्चों का रोल निभाया था. लेकिन साथ काम करते हुए दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. वहीं जब मेकर्स को इनके रिश्ते के बारे में पता चला तो दोनों को चेतावनी दी गई. क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि उनके रिश्ते का असर शो पर पड़ें.
7/9
![चारू असोपा और नीरज मालवीय – एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को एक्टर नीरज मालवीय से प्यार हुआ था. दोनों ने सीरियल मेरे अंगने में भाई बहन का किरदार निभाया था. फिर 2016 में दोनों ने अचानक सगाई कर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा जिन तक नहीं चल पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/2d07c994d6fe7c89a889535f72eb0d90405b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चारू असोपा और नीरज मालवीय – एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा को एक्टर नीरज मालवीय से प्यार हुआ था. दोनों ने सीरियल मेरे अंगने में भाई बहन का किरदार निभाया था. फिर 2016 में दोनों ने अचानक सगाई कर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा जिन तक नहीं चल पाया.
8/9
![शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ – टीवी के सबसे चहेते कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने सीरियल ससुराल सिमर का में एकसाथ काम किया था. इसके बाद दोनों ने टीवी शो कोई लौट के आया है में स्क्रीन शेयर की है. लेकिन इसमें दोनों कपल नहीं बल्कि भाई बहन के किरदार में नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/9d638b02933fe8a95bc37c957dbab95ed2f6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ – टीवी के सबसे चहेते कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने सीरियल ससुराल सिमर का में एकसाथ काम किया था. इसके बाद दोनों ने टीवी शो कोई लौट के आया है में स्क्रीन शेयर की है. लेकिन इसमें दोनों कपल नहीं बल्कि भाई बहन के किरदार में नजर आए थे.
9/9
![अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया- सीरियल ये है मोहब्बतें फैन्स का फेवरेट सीरियल रहा है. इसमें नजर आए में रुही और आदि को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. दोनों ने इसमें भाई बहन का रोल निभाया था. लेकिन शो में इनकी नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. हालांकि अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने कभी इस बात पर कोई टिपप्णी नहीं की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/21/061819990dcf9d031da166c50be7b5efd12c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया- सीरियल ये है मोहब्बतें फैन्स का फेवरेट सीरियल रहा है. इसमें नजर आए में रुही और आदि को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. दोनों ने इसमें भाई बहन का रोल निभाया था. लेकिन शो में इनकी नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. हालांकि अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने कभी इस बात पर कोई टिपप्णी नहीं की है.
Published at : 22 Aug 2021 08:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)