Neha Kakkar की बर्थडे पार्टी से नदारद दिखे हसबैंड Rohanpreet, टेंशन में यूजर्स, पूछा- जीजा जी कहां हैं?
नेहा ने अपने बर्थडे पर खास टी पार्टी रखी. जिसमें करीबी लोग शामिल हुए. साथ ही इस पार्टी में पहुंचकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने भी सुर्खियां बटोरीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा ने इस टी पार्टी की कुछ पिक्चर्स और वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें उनके खाने का मैन्यू भी नजर आ रहा है. इस खास मैन्यू में हर मार्केट में मिलने वाली खास डिशेज रखी गई थीं.
नेहा कक्कड़ ने अपने घर टी-पार्टी का आयोजन किया था. इस खास पार्टी में नेहा की मम्मी, पापा, बहन सोनू और भाई टोनी के साथ उनके फ्रेंड्स ने शिरकत की. साथ ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पत्नी धनश्री के साथ नेहा की इस खुशी में शामिल हुए.
हालांकि, इन सब के इतर नेहा के हबी रोहनप्रीत इस पार्टी से गायब नजर आए.
नेहा इस खास मौके पर काफी खुश नजर आ रही थीं.
उनकी बर्थडे पार्टी में काफी मस्ती देखने को मिली.
इस खास पार्टी को नेहा की फैमिली ने तो मिस नहीं किया, लेकिन उनके रोहू यानी रोहनप्रीत उनके बर्थडे पर मिसिंग थे.
नेहा कक्कड़ ने इस पार्टी की कुछ क्लिप्स और पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें नेहा ने फ्लोरल गाउन और मैचिंग स्टॉल पहने नजर आ रही हैं.
इन पिक्चर्स के साथ नेहा ने कैप्शन दिया, 'बर्थडे 06.06.23'. इस पार्टी की पिक्चर्स में नेहा ने मैन्यू भी शेयर किया है. जिसमें देसी चाय तो खास थी ही, साथ ही गोल-गप्पे और बड़ा पाव को देख यूजर्स के मुंह में पानी आ गया. हालांकि फैंस ने रोहनप्रीत के गायब होने पर खासे सवाल किए.
कुछ फैंस उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं तो कई रोहनप्रीत के नहीं होने पर सवाल कर रहे हैं.
उनकी पोस्ट पर ज्यादातक कमेंट रोहनप्रीत के गायब होने को लेकर ही हैं. एक फैन ने सवाल किया कि, 'रोहनप्रीत कहां हैं'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'रोहनबाबू कहां हैं'. वहीं कई लोगों के मन में ये बात खटक रही हैं जिसे लेकर नेहा से सवाल किए जा रहे हैं.
एक यूजर ने इसपर कमेंट किया, 'रोहू जी का खेल खत्म', वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'शायद अटेंशन के लिए किया है.'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -