एक्सप्लोरर
16 साल की हुईं Neha Kakkar? मजाकिया अंदाज में पति ने किया बर्थडे विश, साथ ही शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, आपने देखी क्या?
Happy Birthday Neha Kakkar: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. 6 जून को बर्थडे के मौके पर नेहा के पति ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है.
![Happy Birthday Neha Kakkar: फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. 6 जून को बर्थडे के मौके पर नेहा के पति ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/ade55efea8802a6e2ae529114ea43eab1717668910405950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ इंडस्ट्री की ऐसी सिंगर हैं जो अपने गानों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके पति रोहनप्रीत सिंह नेहा को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और ये तो नेहा का बर्थडे है इसलिए सेलिब्रेशन बनता है.
1/7
![नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत संह ने अपनी वाइफ और सिंगर नेहा कक्कड़ को बर्थडे विश किया है. कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरा प्यार बस 16 का हुआ है. धरती के सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू सबसे ज्यादा मेरी किडो.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/d355badebf7356154ec58ac595124ca549663.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत संह ने अपनी वाइफ और सिंगर नेहा कक्कड़ को बर्थडे विश किया है. कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरा प्यार बस 16 का हुआ है. धरती के सबसे खूबसूरत इंसान को हैप्पी बर्थडे. आई लव यू सबसे ज्यादा मेरी किडो.'
2/7
![रोहनप्रीत सिंह के विश पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट किया है. नेहा ने लिखा, 'हा हा हा...हां स्वीट 16, लव यू झल्ले.' नेहा और रोहनप्रीत की इस बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसी पोस्ट पर फैंस नेहा को बर्थडे भी विश कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/aabf5759855b056b32d718dac74432c44dbfb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहनप्रीत सिंह के विश पर नेहा कक्कड़ ने भी कमेंट किया है. नेहा ने लिखा, 'हा हा हा...हां स्वीट 16, लव यू झल्ले.' नेहा और रोहनप्रीत की इस बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इसी पोस्ट पर फैंस नेहा को बर्थडे भी विश कर रहे हैं.
3/7
![रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अक्सर दिख जाती है. इनकी जोड़ी को लोग पसंद भी करते हैं. साल 2020 में नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी और आज भी दोनों के बीच की कैमिस्ट्री गजब की लगती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/1eb8cc7b65c3048b9b8b827b92dea6da4e5e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अक्सर दिख जाती है. इनकी जोड़ी को लोग पसंद भी करते हैं. साल 2020 में नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी और आज भी दोनों के बीच की कैमिस्ट्री गजब की लगती है.
4/7
![6 जून 1988 को नेहा कक्कड़ का जन्म ऋषिकेश में हुआ था और इस साल नेहा अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. वहीं रोहनतप्रीत सिंह नेहा से लगभग 7 साल छोटे हैं. नेहा और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी एक गाने की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/c90f99f6ff584739e42eb3719a2eef8883683.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
6 जून 1988 को नेहा कक्कड़ का जन्म ऋषिकेश में हुआ था और इस साल नेहा अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. वहीं रोहनतप्रीत सिंह नेहा से लगभग 7 साल छोटे हैं. नेहा और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी एक गाने की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी.
5/7
![नेहा कक्कड़ ने अपनी लव स्टोरी के बारे में हमेशा खुलकर बात की. नेहा से जब सवाल हुए कि रोहनप्रीत उनसे काफी छोटे हैं तो उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई. इसपर नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें प्रपोज किया था और शादी करना चाहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/3ddb3fad26a09fb178629cac6e05a555e6dde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ ने अपनी लव स्टोरी के बारे में हमेशा खुलकर बात की. नेहा से जब सवाल हुए कि रोहनप्रीत उनसे काफी छोटे हैं तो उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई. इसपर नेहा ने बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें प्रपोज किया था और शादी करना चाहते थे.
6/7
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा ने रोहनप्रीत को शादी से मना कर दिया था क्योंकि उनके बीच एज गैप ज्यादा है लेकिन रोहनप्रीत के सच्चे प्यार के आगे उन्हें हार माननी पड़ी. नेहा और रोहनप्रीत की शादी सादगी से हुई थी और आज दोनों की कैमिस्ट्री बेहद खूबसूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/8baa039597a045e866e0f061a78ce74e0ebfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा ने रोहनप्रीत को शादी से मना कर दिया था क्योंकि उनके बीच एज गैप ज्यादा है लेकिन रोहनप्रीत के सच्चे प्यार के आगे उन्हें हार माननी पड़ी. नेहा और रोहनप्रीत की शादी सादगी से हुई थी और आज दोनों की कैमिस्ट्री बेहद खूबसूरत है.
7/7
![नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साथ में कई गाने गाए हैं. वहीं कुछ गानों में आपको इनकी एक्टिंग भी नजर आएगी. नेहा कक्कड़ हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर बन चुकी हैं जिन्होंने कम समय में बड़ी सफलता हासिल की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/e1671afd73985ad286367123d7cb8fc8d58f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साथ में कई गाने गाए हैं. वहीं कुछ गानों में आपको इनकी एक्टिंग भी नजर आएगी. नेहा कक्कड़ हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर बन चुकी हैं जिन्होंने कम समय में बड़ी सफलता हासिल की.
Published at : 06 Jun 2024 04:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)