एक्सप्लोरर
35 रुपये से करियर की शुरुआत करने वाले Rohit Shetty आज हैं करोड़ों के मालिक, कुबेर के खजाने जितनी है एक्टर का Net Worth
रोहित शेट्टी का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर डायरेक्टरों में शुमार है. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अपनी किस्मत खुद लिखी है. वहीं तो चलिए आज जानते हैं रोहित शेट्टी की नेटवर्थ कितनी है...
![रोहित शेट्टी का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर डायरेक्टरों में शुमार है. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ उन्होंने अपनी किस्मत खुद लिखी है. वहीं तो चलिए आज जानते हैं रोहित शेट्टी की नेटवर्थ कितनी है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/ef609464cfc56c3cbe3b079dc39305bc1705739334473851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी नेटवर्थ
1/6
![रोहित शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं. वे अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. रोहित ने अजय देवगन की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. तब वे 17 साल के थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/2242eae62df2508864ab6774fa0aae70f166d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हैं. वे अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. रोहित ने अजय देवगन की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. तब वे 17 साल के थे.
2/6
![वहीं कई सारी फिल्में असिस्ट करने के बाद रोहित शेट्टी ने साल 2003 में बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया. फिल्म का नाम था 'जमीन', जिसके लीड हीरो अजय देवगन थे. इसके बाद फिर कभी रोहित शेट्टी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/3f383b95814ef4ac3c94ff84d6d0966488b37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं कई सारी फिल्में असिस्ट करने के बाद रोहित शेट्टी ने साल 2003 में बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया. फिल्म का नाम था 'जमीन', जिसके लीड हीरो अजय देवगन थे. इसके बाद फिर कभी रोहित शेट्टी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
3/6
![रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सिंघम' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा. टाइम्स नाओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने मात्र 35 रुपये से अपने करियर की शुरुआत की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/18c97db2eabbfbe7d305e91c083fbd1d511bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सिंघम' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा. टाइम्स नाओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने मात्र 35 रुपये से अपने करियर की शुरुआत की थी.
4/6
![उस वक्त मुंबई में उनके पास रहने को घर नहीं था इसलिए वह अपनी दादी के साथ रहा करते हैं. उनकी दादी दहिसा में रहती थी. रोहित रोज काम के सिलसिले में मुंबई की गंदी धूप में दहिसा से मलाड या अंधेरी पैद चलकर जाया करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/ab63969dd05bce56de384ea9e0d568351dd15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस वक्त मुंबई में उनके पास रहने को घर नहीं था इसलिए वह अपनी दादी के साथ रहा करते हैं. उनकी दादी दहिसा में रहती थी. रोहित रोज काम के सिलसिले में मुंबई की गंदी धूप में दहिसा से मलाड या अंधेरी पैद चलकर जाया करते थे.
5/6
![वहीं अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से आज वह करोड़ों में खेलते हैं. रोहित के नेट वर्थ की बात करें तो लाइफ स्टाइल एशिया के मुताबिक, रोहित करीब 328 करोड़ रुपये के मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/b9a5fce897d09c0fdc790d6f6e1419edc5e40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से आज वह करोड़ों में खेलते हैं. रोहित के नेट वर्थ की बात करें तो लाइफ स्टाइल एशिया के मुताबिक, रोहित करीब 328 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
6/6
![रोहित शेट्टी का नाम इंडस्ट्री के मंहगे डायरेक्टर्स में शुमार है. हर महीने वह करीब 3.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं सालान उनकी इनकम 38 करोड़ रुपये हैं. एक फिल्म के लिए वह करीब 18 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी रोहिट शेट्टी टॉप पर हैं. एक ऐड के लिए वह 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/660806502a5103f176c5e43ee15b5abfe78b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी का नाम इंडस्ट्री के मंहगे डायरेक्टर्स में शुमार है. हर महीने वह करीब 3.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं सालान उनकी इनकम 38 करोड़ रुपये हैं. एक फिल्म के लिए वह करीब 18 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी रोहिट शेट्टी टॉप पर हैं. एक ऐड के लिए वह 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Published at : 20 Jan 2024 02:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)