एक्सप्लोरर
Rolls Royce Phantom से लेकर Bentley तक, इन लग्जरी गाड़ियों में सफर करते हैं बॉलीवुड के ‘पठान’ SRK
Shahrukh Khan Luxury Cars: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान एक्टिंग के साथ महंगी कारों का भी शौक रखते हैं. हाल ही में उन्होंने रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदी है, लेकिन इससे पहले भी उनके गैराज में कई कारें शामिल हैं.
![Shahrukh Khan Luxury Cars: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान एक्टिंग के साथ महंगी कारों का भी शौक रखते हैं. हाल ही में उन्होंने रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदी है, लेकिन इससे पहले भी उनके गैराज में कई कारें शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/1706cbceefde192f016fc01c81b99e8d1680013835788276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान के पास हैं ये महंगी कारें
1/8
![रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप - शाहरुख खान के गैराज में Rolls Royce Phantom Drophead Coupe शामिल है. जो 6.8-लीटर के एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार की कीमत 4 करोड़ से लेकर 10.5 करोड़ रुपये के बीच है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/40b0bfb0098feff7c9defe1bfd096b816afea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप - शाहरुख खान के गैराज में Rolls Royce Phantom Drophead Coupe शामिल है. जो 6.8-लीटर के एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार की कीमत 4 करोड़ से लेकर 10.5 करोड़ रुपये के बीच है.
2/8
![बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी - शाहरुख खान के पास एक शानदार डिजाइन वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जिसमें 4.0L ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी 3.29 करोड़ रूपये से 4.04 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/5402677ca8fbf6f2d3572eedba53dba08fb17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी - शाहरुख खान के पास एक शानदार डिजाइन वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जिसमें 4.0L ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी 3.29 करोड़ रूपये से 4.04 करोड़ रुपये है.
3/8
![बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज – इसके अलावा शाहरुख खान बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के भी मालिक हैं. ये भी एक शानदार कार है. जिसमें 6.0 लीटर का V12 इंजेन है. इसकी कीमत भी करोड़ों में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/57ec2ad41f33bb2d92e2eb6e1e640d408ddd3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज – इसके अलावा शाहरुख खान बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के भी मालिक हैं. ये भी एक शानदार कार है. जिसमें 6.0 लीटर का V12 इंजेन है. इसकी कीमत भी करोड़ों में है.
4/8
![ऑडी ए8 एल - शाहरुख खान के कारों में एक ऑडी A8 L भी है. जिसमें 4.2-लीटर V8 ऑयल बर्नर है. इसकी कीमत भी करोड़ों में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/6c868ed75e87274477bd474f5ead6ca893816.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑडी ए8 एल - शाहरुख खान के कारों में एक ऑडी A8 L भी है. जिसमें 4.2-लीटर V8 ऑयल बर्नर है. इसकी कीमत भी करोड़ों में है.
5/8
![लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट – ये स्टार्स की फेवरेट कार में से है.शाहरुख के पास ये कार व्हाइट कलर में है. जो 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/e9fdb7321d129b34beaef167194b6555b6247.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट – ये स्टार्स की फेवरेट कार में से है.शाहरुख के पास ये कार व्हाइट कलर में है. जो 5.0-लीटर सुपरचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
6/8
![टोयोटा लैंड क्रूजर – इस कार में एक्टर को कई बार सफर करते हुए देखा गया है. जो 3.0L, V6 इंजन के साथ आती है. इसकी कीमत 1.64 करोड़ से 1.84 करोड़ के बीच है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/8576eb90381134b4422379b8ca2d749b4c73f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टोयोटा लैंड क्रूजर – इस कार में एक्टर को कई बार सफर करते हुए देखा गया है. जो 3.0L, V6 इंजन के साथ आती है. इसकी कीमत 1.64 करोड़ से 1.84 करोड़ के बीच है.
7/8
![मित्सुबिशी पजेरो – ये शाहरुख खान के गैराज की सबसे पुरानी एसयूवी है. जिसे ज्यादातर लोग ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए यूज करते हैं. इस कार में 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/75defe06843983e77b601afda4b86ee9d9e2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मित्सुबिशी पजेरो – ये शाहरुख खान के गैराज की सबसे पुरानी एसयूवी है. जिसे ज्यादातर लोग ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए यूज करते हैं. इस कार में 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन है.
8/8
![हुंडई क्रेटा - भारत में Hyundai के ब्रांड एंबेसडर होने के बाद कोरियाई कार कंपनी एक्टर को कई Hyundai कारों से सम्मानित किया था. इसमें एक हुंडई क्रेटा भी है. बता दें कि Hyundai Creta को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/b86ef9bc22f9f8e7fdbf3a6b69520352cb9c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुंडई क्रेटा - भारत में Hyundai के ब्रांड एंबेसडर होने के बाद कोरियाई कार कंपनी एक्टर को कई Hyundai कारों से सम्मानित किया था. इसमें एक हुंडई क्रेटा भी है. बता दें कि Hyundai Creta को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है.
Published at : 28 Mar 2023 09:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)