Crime Thriller Series: नेटफ्लिक्स पर 'ये काली काली आंखें' पसंद आई? अगर हां...तो देखिए ऐसी ही क्राइम और रोमांस से भरपूर सीरीज
ये काली काली आंखें नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है. रोमांस-क्राइम-थ्रिलर से भरपूर ये 'काली काली आंखें' अगर आपको पसंद आई हो और आप इसके बाद कुछ ऐसी ही फिल्मों की तलाश में जुटे हों. तो रुक जाइए क्योंकि आपका ये काम हम ऑलरेडी कर चुके हैं. कुछ ऐसी ही क्राइम और रोमांस से भरी फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए बना चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओटीटी की दुनिया में दर्शकों को ऐसे कंटेंट की उम्मीद रहती है जो रूटीन एंटरटेनमेंट से हट कर हो. निर्देशक बिजॉय नांबियार की वेब सीरीज 'तैश' (Taish) में पंजाबी शादी और गैंगस्टर ड्रामा दोनों लंदन में है. आधी कहानी शादी है और आधा क्राइम वर्ल्ड है.
हॉट स्टार की वेब सीरीज़ ग्रहण (Grahan) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. कहानी भावुकता से भरी है लिहाजा दिलों को छू रही है. एक ही कहानी में दो अलग अलग समय को दिखाया गया है. लेकिन पेचीदगी से भरा ये काम खूब निभाया गया है. जिससे लोग खुद को इस सीरीज़ से कनेक्ट कर पा रहे हैं. सीरीज़ 1984 के सिख दंगों और साथ ही साथ 2016 की एक अलग कहानी को दिखाती है. दगों के सीन जहां जख्मों को हरे करते हैं तो वहीं मनु और ऋषि की पाक पवित्र प्रेम कहानी लोगों के ज़ख्मों पर मरहम का काम करती.
990 के दौर में बिहार की राजनीति फंतासी की तरह रोचक, आकर्षक और अप्रत्याशित थी. वेब सीरीज महारानी की कहानी उसी दौर से कुछ रेशे लेकर जमीनी हकीकत बुनने का प्रयास करती है. बिहार में दिलचस्पी रखने वालों को तो यह पसंद आएगी, मगर वह भी इसे देख सकते हैं जो राजनीति की पाठशाला के कुछ सबक सीखना चाहते हैं.
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)'द फाइनल कॉल' वेब सीरीज में एक पायलट की भूमिका निभाई है. ये कहानी काफी इंटरेस्टिंग है साथ ही धैर्य से देखने के लायक भी है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे सफल सीरीज में से एक, 'अपहरण ... सब का कटेगा' को काफी अच्छा रिस्पांस मिला और दर्शकों के बीच हलचल भी मच गई.
मत्स्य कांड Mx Player की शानदार पेशकश में से एक है. यह कहानी एक दिमागदार ठग की है जो खून-खराबा और लड़ाई नहीं बल्कि दिमाग से काम लेता है. मत्स्य थाडा एक ऐसा ही इंसान है जो अपनी एक टीम बनाता है फिर लोगों को लूटता है, और फिर अपने अगले टारगेट की ओर बढ़ जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -